राज्य
A farmer consumed pesticide in Swarupganj Sirohi Rajasthan | स्वरूपगंज में किसान ने खाया…

सिरोही के स्वरूपगंज कीटनाशक खाने से किसान की तबीयत बिगड़ी। ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती।
स्वरूपगंज निवासी किसान पर्वत सिंह (57) ने रविवार सुबह भूलवश गेहूं में डालने वाली कीटनाशक दवाई की गोलियां खा लीं। गोलियां खाने के कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
.
परिजन तुरंत उन्हें स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। एम्बुलेंस 108 के पायलट कैलाश और मेल नर्स पुष्पेंद्र ने मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए सिरोही पहुंचाया।
परिजनों ने पहले बताया कि पर्वत सिंह ने चूहे मारने की दवाई खाई है, लेकिन जब डॉक्टरों ने दवाई की शीशी देखी तो पता चला कि वह गेहूं में डालने वाली पारे की गोलियां थीं। फिलहाल डॉक्टरों ने पर्वत सिंह को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।