Sports festival of Fit India Mission in Nagaur | नागौर में फिट इंडिया मिशन का खेल महोत्सव:…

डीडवाना-कुचामन जिले के नावां में रूकमणी देवी रामदेव लढ़ा गवर्नमेंट कॉलेज में 3 दिवसीय खेल महोत्सव का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा। छात्र और छात्रा वर्ग की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के निर्देशन में कॉ
.
आज नावां कॉलेज में छात्रा वर्ग और छात्र वर्ग की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्रा वर्ग की 100 मीटर दौड़ में संतोष डोडवाड़िया ने जीत हासिल की। पूजा यादव फर्स्ट रनर अप और मैना सैकंड रनर अप रही। छात्रा वर्ग 200 मीटर दौड़ में निकिता चौधरी ने पहला, संतोष डोडवाड़िया ने दूसरा और अंजली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार छात्र वर्ग की 2 दौड़ प्रतियोगिताओं में विजेंद्र चौधरी ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ में विजेंद्र चौधरी ने बाज़ी मारी। परमेश्वर दूसरे और राजकुमार सैनी तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में विजेंद्र चौधरी पहले, राजकुमार दूसरे और नरेश कुमावत तीसरे स्थान पर रहे। डॉ. विजय कुमार बंशीवाल, नवीन कुमार दास, पदमाराम जाखड़ और स्नेहा किलका बतौर निर्णायक मौजूद रहे।