राज्य

Tension in Baran as RSS Route March Stopped by Community Members | Heavy Police Deployment |…

बारां के डोल मेला ग्राउंड क्षेत्र में आरएसएस की ओर से निकाले जा रहे पथ संचालन के मार्ग को लेकर विवाद हो गया। समुदाय विशेष के लोगों ने प्यारेरामजी मंदिर के पास अंजुमन के सामने पथ संचलन को रोक दिया।

.

दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पथ संचलन रोकने को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश बढ़ गया। इस दौरान दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बन तैनात किया गया है।

समुदाय विशेष के लोगों ने रोका रविवार को आरएसएस की ओर से प्यारेरामजी मंदिर से सुबह साढ़े 11 बजे पथ संचलन निकाला जा रहा था। जो कौसर कॉलोनी से होते हुए मांगरोल दरवाजा से डोल मेला ग्राउंड तक निकाला जाना था। रवाना होने के 5 मिनट बाद अंजुमन के सामने समुदाय विशेष के लोगों ने पथ संचलन के मार्ग को लेकर आपत्ति जताने लगे। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गए। इसको लेकर हिंदू संगठनों में भी आक्रोश बना हुआ है।

प्रशासन कर रहा समाझाइश स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही कलेक्टर रोशिताश्व सिंह तोमर, एसपी अभिषेक अंडासु समेत पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जिनके लोगों से समझाइश कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button