राज्य

Radha Ashtami celebrated with great pomp in Madan Mohan temple Karauli Rajasthan | मदन मोहन…

मदन मोहन मंदिर में पंच गव्य, मधुपर्क से बनी सर्व औषधियों से किया गया राधा रानी का अभिषेक।

करौली में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लघु वृंदावन के नाम से प्रसिद्ध करौली के मदन मोहन जी मंदिर में राधा रानी का विशेष अभिषेक किया गया।

.

पंडित भगवान कटारा ने मंत्रोच्चारण के साथ राधा रानी का अभिषेक संपन्न कराया। मंदिर के पुजारी किशोर, मनोज और बंकिम ने विधि-विधान से पंच गव्य, मधुपर्क और जड़ी-बूटियों से निर्मित सर्व औषधियों से अभिषेक किया।

राधा अष्टमी पर मदन मोहन मंदिर में उमड़े श्रद्धालु।

अभिषेक के बाद राधा रानी की विशेष आरती की गई। राधा रानी और ललिता सखी को आकर्षक पोशाक पहनाई गई। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भजनों पर नृत्य किया और बधाई गीत गाए।

करौली के अन्य मंदिरों में भी राधा अष्टमी का उत्सव मनाया गया। गोविंद देव जी, गोपाल जी, नवल बिहारी और कृष्ण मंदिरों में जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन हुए। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर विशेष जाप किया।

करौली में 400 से अधिक छोटे-बड़े मंदिर हैं। यहां बृज संस्कृति का विशेष प्रभाव है। भक्तिमय माहौल और बृज संस्कृति के कारण करौली को लघु वृंदावन कहा जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button