बिजनेस

मुकेश अंबानी की कंपनी RIL सहित इन 8 कंपनियों को तगड़ा झटका, एक हफ्ते में डूबे 2,24,630.45 करोड़…

M-Cap of 10 Valuable Companies: अगस्त का महीना जाते-जाते देश की 8 सबसे वैल्यूऐबल कंपनियों को बड़ा झटका दे गया. महीने का आखिरी कारोबारी हफ्ता शेयर बाजार के लिए नुकसान देने वाला रहा. 29 अगस्त को सेंसेक्स 271 अंक फिसलकर 79810 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 74 अंक गिरकर 24427 पर बंद हुआ.

इस पूरे हफ्ते में सेंसेक्स में 1826 अंकों की गिरावट आई है. निफ्टी में भी 540 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इसका असर देश की कई बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप पर भी पड़ा. शेयर बाजार में लिस्टेड 10 सबसे वैल्यूऐबल कंपनियों में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप इस दौरान 2,24,630.45 करोड़ रुपये घट गया. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ. 

रिलांयस को 70 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान 

इन टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और हिंदुस्तान यूनिलीवर को फायदा पहुंचा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 70,707.17 करोड़ रुपये घटकर 18,36,424.20 करोड़ रुपये रह गया है. HDFC बैंक का भी वैल्यूऐशन 47,482.49 करोड़ रुपये घटकर 14,60,863.90 करोड़ रुपये रह गया है. 

इन कंपनियों का भी मार्केट कैप घटा 

इसी तरह से ICICI बैंक का वैल्यूएशन 27,135.23 करोड़ रुपये कम होकर 9,98,290.96 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 24,946.71 करोड़ रुपये घटकर 10,77,213.23 करोड़ रुपये रह गया है. LIC का भी वैल्यूऐशन 23,655.49 करोड़ रुपये घटकर 5,39,047.93 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का वैल्यूऐशन 12,692.1 करोड़ रुपये घटकर 7,40,618.60 करोड़ रुपये रह गया है.

इस दौरान बजाज फाइनेंस को भी नुकसान पहुंचा है. इसका मार्केट कैप 10,471.08 करोड़ रुपये घटकर 5,45,490.31 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसी तरह से 7,540.18 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ इंफोसिस का मार्केट कैप 6,10,463.94 करोड़ रुपये रह गया है. 

TCS को हुआ इतने करोड़ का फायदा 

अकेले TCS और हिंदुस्तान यूनिलीवर को फायदा हुआ है. जहां TCS का मार्केट वैल्यूऐशन 11,125.62 करोड़ रुपये बढ़कर 11,15,962.91 करोड़ रुपये हो गया. वहीं,  हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्यूऐशन 7,318.98 करोड़ रुपये बढ़कर 6,24,991.28 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

हालांकि, इतने बड़े नुकसान के बावजूद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी सबसे वैल्यूऐबल कंपनियों की लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसके बाद HDFC बैंक, TCS,भारती एयरटेल, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और LIC शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: 

Reliance Jio के IPO ने बढ़ाई हलचल, जानें कितना होगा इसका साइज? एक्सपर्ट्स ने लगाया अनुमान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button