राज्य

Controversy over District Athletics Association elections | जिला एथलेटिक्स संघ के चुनाव पर…

खिलाड़ी व कोच के बिच बहस होती हुई

अलवर। जिला एथलेटिक्स संघ के हाल ही में हुए चुनाव पर सवाल खड़े हो गए हैं। 24 तारीख को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चयन कर लिया गया, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अग्रवाल स्कूल में मतदान कराया गया।

.

इस बीच चुनाव प्रक्रिया को लेकर कई खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई है। धारा सिंह और दीपक का कहना है कि ये चुनाव पूरी तरह से नियम विरुद्ध हो रहे हैं। आरोप है कि पिछले कई सालों से संगठन अपने चहेते लोगों को पद दिलवाता रहा है और इस बार भी नियमों को ताक पर रखकर वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है। खिलाड़ियों का कहना है कि न तो कोई पर्यवेक्षक मौजूद है और न ही कोई खेल अधिकारी चुनाव स्थल पर पहुंचे हैं। इतना ही नहीं, फर्जी वोट डलवाए जाने के भी आरोप लगाए गए हैं।

चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए दीपक यादव ने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह गलत और नियमों के विरुद्ध हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि वे इस मामले को न्यायालय तक ले जाएंगे।

दूसरी ओर, निर्वाचन अधिकारी घनश्याम सैनी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव पूरी तरह नियमों के अनुसार ही कराए जा रहे हैं। उनका कहना है कि संगठन के भीतर आपसी लड़ाई-झगड़े लंबे समय से चल रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों के भविष्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

इस मामले में खिलाड़ियों ने जिला कलेक्टर को शिकायत भी दी है। अब खिलाड़ियों ने कोर्ट का सहारा लेने कि बात भी कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button