आरती सिंह ने भावुक होकर दी गणपति बप्पा को विदाई, पति संग घर पर धूमधाम से किया विसर्जन

पूरे देश में इस वक्त गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. सिर्फ आम आदमी ही नहीं सेलेब्स भी बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर बप्पा का वेलकम किया था. जिनको अब उन्होंने विदाई दे दी है. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
बप्पा के विसर्जन में भावुक हुईं आरती
आरती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में आरती ने बप्पा के घर आने से लेकर विदाई तक की झलक फैंस को दिखाई है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति के साथ धूमधाम से बप्पा का स्वागत करती दिखी और फिर बेहद भावुक मन से उनका विसर्जन करती हुई भी नजर आई.
आरती-दीपक ने साथ में किया बप्पा का विसर्जन
इस वीडियो में आरती और दीपक दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में दिखे. उनके घर का फूलों और लाइटों से बहुत ही सुंदर सजाया हुआ है. वीडियो में कपल घर में ही फूलों से सजे एक टब में बप्पा का विसर्जन करते दिखे. इस दौरान आरती की आंखों में आंसू भी नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, ‘अगले बरस बप्पा जल्दी आना..’ इसके साथ एक्ट्रेस ने रोने वाली और हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई.
बिजनेसमैन हैं आरती सिंह के पति
बता दें कि आरती सिंह ने साल 2024 में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी. दोनों की शादी को एक साल से ज्यादा हो गया है. दोनों के बीच बेशुमार प्यार है. जो अक्सर उनकी तस्वीरों और वीडियोज में भी नजर आता है. बता दें कि आरती कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की छोटी बहन हैं और हीरो नंबर वन गोविंदा की भांजी हैं. आरती खुद भी एक एक्ट्रेस हैं. जो कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें –
सिर्फ एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल हैं BB की सबसे यंगेस्ट कंटेस्टेंट अशनूर कौर, जानें एजुकेशन