Accident while setting up a swing at Tejaji Mela Ground | तेजाजी मेला ग्राउंड में झूला लगाते…

झूला लगाने के दौरान रस्सी टूटने से दो युवक गिर गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
बूंदी के कापरेन में स्थित तेजाजी मेला ग्राउंड में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। झूला लगाने के दौरान रस्सी टूटने से दो युवक गिर गए। हादसे में अजमेर के टाटुडी निवासी साहिल (30) की मौत हो गई। दूसरा युवक अल्ताफ निवासी आरएडी, अजमेर गंभीर घायल हो गया।
.
कापरेन थाने के हेड कॉन्स्टेबल हसीन मोहम्मद के अनुसार रात को मेला ग्राउंड में झूले लगाने का काम चल रहा था। साहिल लोहे की एंगल को रस्सी के सहारे ऊपर ले जा रहा था। इसी दौरान रस्सी टूट गई और वह एंगल के साथ नीचे गिर गया। हादसे में अल्ताफ भी घायल हो गया।
घटना के बाद मेला ग्राउंड में अफरा-तफरी मच गई। दोनों घायलों को तुरंत प्राथमिक इलाज के बाद एंबुलेंस से कोटा ले जाया गया। कोटा में साहिल ने दम तोड़ दिया। साहिल के परिजन कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को अजमेर ले गए। घायल अल्ताफ का कोटा अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार परिजनों की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।