राज्य

Northern Railway canceled 10 trains for September 1 | उत्तर रेलवे ने 1 सितंबर के लिए रद्द की 10…

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल भारी वर्षा के कारण 10 ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें भगत की कोठी – जम्मूतवी गाडी संख्या 12413 भी कल नहीं चलेगी।

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार भारी बारिश और कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर ये ट्रेनें 1 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेंगी-

  • गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर 1 सितंबर को को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14803, भगत की कोठी – जम्मूतवी 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • ⁠गाड़ी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • ⁠गाड़ी संख्या 19108, एमसीटीएम उधमपुर-भावनगर टर्मिनस 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19028, जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस 1 सितंबर को रद्द रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button