लाइफस्टाइल

Parivartini Ekadashi 2025: मेष से मीन राशि तक परिवर्तिनी एकादशी पर राशि अनुसार करें उपाय,…

Parivartini Ekadashi 2025: परिवर्तिनी एकादशी 3 सितंबर 2025 को है. अभी चातुर्मास चल रहे हैं, इस दौरान विष्णु जी का शयनकाल चल रहा है, विष्णु जी इस एकादशी पर निद्रा में ही करवट बदलते हैं.

मान्यता है कि एकादशी व्रत जीवन में परिवर्तन लाता है, इस दिन पूजा अर्चना दान दक्षिणा देने पर जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. खासकर जो लोग परिवर्तिन एकादशी पर राशि अनुसार उपाय करते हैं तो करियर समेत बिजनेस में अच्छा लाभ मिल सकता है.

  • मेष राशि- परिवर्तिनी एकादशी पर मेष राशि के जातकों को भगवान विष्णु को गुड़ का भोग लगाना चाहिए. कर्ज से मुक्ति पाने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
  • वृषभ राशि – परिवर्तिनी एकादशी पर वृषभ राशि वालों को जीवन में मान- सम्मान प्राप्ति के लिए मां तुलसी की पूजा करना चाहिए. साथ ही दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं.
  • मिथुन राशि – मिथुन राशि के लोग इस दिन विष्णु चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति स्थापित होती है.
  • कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों को परिवर्तिनी एकादशी के दिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. धन प्राप्ति के लिए ये उपाय कारगर है.
  • सिंह राशि – परिवर्तिनी एकादशी पर अच्छे स्वास्थ की कामना के लिए सिंह राशि वाले दक्षिणावर्ती शंख में दूध और गंगाजल डालकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें.
  • कन्या राशि – नौकरी या कारोबार में अगर किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो परिवर्तिनी एकादशी पर गौ सेवा करें. ग्रह दोष दूर होते हैं.
  • तुला राशि – पीतांबर से विष्णु जी को सजाएं और ‘ऊँ श्री धनंजाय नम:’ मंत्र का जाप कर श्रीहरि की पूजा करें और दूध या दही का दान करें.
  • वृश्चिक राशि- बिजनेस ठप्प पड़ गया है तो परिवर्तिनी एकादशी पर जरुरतमंदों को आर्थिक रूप से मदद करें. इससे तमाम दोष दूर होते हैं.
  • धनु राशि – केसर मिश्रित दूध से विष्णु जी का अभिषेक करें, मान्यता है इससे लंबे समय से अटके काम पूरे होते हैं. 
  • मकर राशि – परिवर्तिनी एकादशी पर मकर राशि वाले भगवान विष्णु को केला और हल्दी अर्पित करें.कहते हैं इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है.
  • कुंभ राशि – घर-परिवार में अगर अशांति का सामना करना पड़ रहा है तो आज के दिन शाम के समय मां तुलसी को  लाल चुनरी चढ़ाएं.
  • मीन राशि – परिवर्तिनी एकादशी पर आप विष्णु जी को श्रीफल का भोग लगाएं. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

Ahoi Ashtami 2025: करवा चौथ के बाद क्यों करते हैं अहोई अष्टमी व्रत ? तारीख, मुहूर्त और महत्व भी जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button