Lecturer’s wife accuses him of sexual abuse | लेक्चरर पर पत्नी ने लगाए यौन शोषण के आरोप: कहा-…

जयपुर के एक स्कूल में लेक्चरर द्वारा स्कूली छात्राओं का यौन शोषण किया जा रहा था। जिसकी जानकारी और सबूत लेक्चरर की पत्नी ने शिक्षा विभाग को सौंपे। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी लेक्चरर को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है।
.
जयपुर के विद्याधर नगर स्थित स्कूल के लेक्चरर के पद पर काम कर रहे शिक्षा विभाग के लेक्चरर पर उनकी पत्नी ने स्टूडेंट्स के साथ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी पत्नी ने शिक्षा विभाग को लिखे शिकायत पत्र में बताया कि उनके पति भूगोल के लेक्चरर हैं। पत्नी ने इन आरोपों के समर्थन में ठोस सबूत भी पेश कर लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेक्चरर की पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। इसके साथ ही लेक्चरर को राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के तहत सस्पेंड कर दिया गया।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट ने कहा कि
इस तरह की घटना शिक्षक के पद की गरिमा के खिलाफ और विभाग की छवि को धूमिल करने वाली है। जिसकी पूरी तरह जांच करवाई जाएगी। इसके साथ हो सस्पेंशन पीरियड के दौरान लेक्चरर की पोस्टिंग मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शाहबाद बारां में रहेगी। जहां उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा।
बता दें की सस्पेंड किए गए लेक्चरर की अभी पोस्टिंग भीलवाड़ा जिले के बरडोद राजकीय उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल में थी। जहां से उसे डेपुटेशन पर जयपुर के विद्याधर नगर में लेक्चरर के पद पर पोस्टिंग दी गई थी। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा लेक्चरर की जयपुर के विद्याधर नगर समेत अब तक जहां-जहां पोस्टिंग हुई है वहां के स्टूडेंट और टीचर से उसकी रिपोर्ट ली जा रही है। इसके साथ ही किसकी सिफारिश के लेक्चर का जयपुर में डेपुटेशन किया गया। इसका भी पता लगाया जा रहा है।
शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार लेक्चरर का अपनी पत्नी से भी व्यवहार ठीक नहीं था। इसके बाद जब उसकी पत्नी ने उसके दस्तावेज और गैजेट्स की जांच की तो पता चला कि वह स्कूल की स्टूडेंट के साथ ही गलत व्यवहार कर रहा है। ऐसे में लेक्चरर की पत्नी ने शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले की शिकायत करने का फैसला किया।