मनोरंजन

महाकुंभ फेम हर्षा रिछारिया ने लगाई तान्या मित्तल की क्लास, रिवीलिंग ब्लाउज पर उठाए सवाल

टीवी का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ पहले हफ्ते में ही काफी दिलचस्प बन गया है. शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल पहले दिन से ही अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इसे लेकर वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हो रही हैं. इसी बीच महाकुंभ में फेमस हुई हर्षा रिछारिया ने भी तान्या को जमकर लताड़ लगाई. जानिए क्या है पूरा मामला…  

तान्या मित्तल पर भड़कीं हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हर्षा बिग बॉस के घर पहुंची तान्या मित्तल पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. हर्षा ने तान्या के मॉडलिंग के दिनों का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि, पहले के वक्त में जो MMS होता था, आजकल वो ‘गेट रेडी विद मी’ हो गया है. आप भले ही साड़ी पहनती हो, लेकिन आपके सारे ब्लाउज रिवीलिंग और बैकलेस है.’


धर्म को नग्नता के नाम पर बदनाम मत करो

हर्षा आगे कहती हैं कि, ‘आप शॉर्ट्स पहन रही है और खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर कहती हैं, धर्म को नग्नता के नाम पर बदनाम मत करो. आप खुद को बॉस कहलवाती हैं, लेकिन जो धर्म और ईश्वर की राह पर चलता है उसमें तो अहंकार बिल्कुल खत्म हो जाता है..आप में तो धर्म जैसी कोई चीज नहीं दिख रही..’

वायरल हुआ हर्षा रिछारिया का वीडियो

वीडियो शेयर कर हर्षा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘अब कहां है वो साधू, संत, लोग जिन्होंने मेरे ऊपर हमेशा टिप्पणी की आज आप लोगो की आवाज़ क्यों नहीं आ रही पाखंड के ख़िलाफ़, धर्म को मज़ाक़ बनाने के ख़िलाफ़. आज नग्नता को लेकर क्यों आवाज़ नहीं उठ रही. आज धर्म के ठेकेदार कहाँ गए??? आज धर्म के रक्षक कहां गए???..’ हर्षा की इस पोस्ट पर यूजर्स भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें –

फिल्म ‘पार्टनर’ के डायलॉग राइटर संजय छेल से ठगी, जांच में जुटी पुलिस

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button