Rohan gave a new life to three people | रोहन ने तीन लोगों को दी नई जिंदगी: एक्सीडेंट में घायल…

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में आज कैडेवर ट्रांसप्लांट हुआ। इसमें एक युवक के ब्रेनडेड होने के बाद उसके अंगो को दान देकर तीन लोगों का नया जीवन बचाया गया। ब्रेनडेड युवक जयपुर के ही गोविंदगढ़ का रहने वाला था और पिछले दिनों उसका रोड एक्सीडेंट हो गया थ
.
गोविंदगढ़ निवासी रोहन शर्मा (18) पुत्र अशोक कुमार शर्मा का 24 अगस्त को एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए जयपुर एसएमएस ट्रोमा सेंटर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने तीन-चार दिन इलाज किया और तमाम प्रयास किए, लेकिन उसे बचा नहीं सके। 27 अगस्त की रात को रोहन ब्रेनडेड हो गया।
ब्रेनडेड के बाद डॉक्टर्स की टीम और ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम से जुड़े लोगों ने परिजनों से वार्ता करके रोहन के अंगों को दान करने की आग्रह किया। नोडल ऑफिसर डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया हमारी टीम के दो दिन के प्रयास के बाद परिजनों ने अंगदान पर सहमति दी। इस अंगदान के लिए एसएमएस के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, ऑप्टिमाइजेशन प्रभारी डॉ. चित्रा सिंह, कोऑर्डिनेटर प्रभारी रामप्रसाद मीणा का सहयोग रहा।
दोनों किडनी और लिवर किया दान
परिवार ने सहमति देने के बाद रोहन की दोनो किडनियां और लिवर को दान किया गया और उसे एसएमएस के ही सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में मरीजों को ट्रांसप्लांट करने का निर्णय किया। डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया- परिजनों ने हार्ट का दान करने से मना कर दिया, इसलिए मरीज की किडनी और लिवर ही दान किए गए। अंगदान के बाद रोहन की पार्थिव देह को सम्मान के साथ उनके परिजनों को सौंपा गया।