Outbreak of seasonal diseases due to monsoon | जोधपुर में बढ़ने लगी मौसमी बीमारियां: हेल्थ…

जोधपुर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप, चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है।
प्रदेश में मानसून सीजन के चलते अब मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। इसको लेकर जोधपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (CMHO) की टीमें सक्रिय हो गई हैं। ये टीमें अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक कर रही ह
.
CMHO डॉ. SS शेखावत ने बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारियों का खतरा बारिश के चलते बढ़ जाता है। जिसमें डेंगू, मलेरिया प्रमुख है। इसे ध्यान के रखते हुए विभाग की टीमें लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसके लिए 80 लोगों की टीम बनाई हैं। ये टीम घर घर जाकर चैक कर रही हैं कि कहां पर लार्वा उत्पन्न हुआ है कहां पर नहीं।
कूलर के पानी में पनपता है लार्वा
कई बार देखने में आया कि बारिश के चलते घरों में तापमान कम होने की वजह से लोग इन दिनों कूलर कम चलाते हैं, जिसके चलते लार्वा उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा छत्त पर कबाड़, बारिश का पानी जमा होने से लार्वा पैदा होता है। इसके चलते उससे डेंगू, मलेरिया के कारक मच्छर पनपना शुरू हो जाते हैं।
मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया पर कंट्रोल
इसको देखते हुए हर मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में ANM और आशा वर्कर एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत लोगों को जागरूक कर रही हैं। वहीं विभाग की ओर से शहर के हॉस्पिटल की OPD के आने वाले मरीजों पर भी नजर रखी जा रही है।
हालांकि अभी जोधपुर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की स्थिति कंट्रोल में है। उन्होंने बताता की आने वाले तीन से चार माह विभाग के लिए काफी महत्वपूर्ण है।