2 year old girl died due to electric shock | करंट से 2 साल की बच्ची की मौत: घर में बिजली के…

अलवर के सदर थाना क्षेत्र के नगला समावधी रूपनगर में शनिवार शाम को 2 साल कि रितिका ने खेलते-खेलते बिजली के बाेर्ड से बिजली का तार निकाल दिया जिससे उसके तेज करंट लग गया।परिजन रितिका को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे रितिका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना श
.
रितिका के दादा फूलसिंह ने बताया कि शनिवार शाम को घटना के समय घर में रितिका के अलावा कोई नही था। जिस समय करंट लगा उस समय उसकी मां भी खेत में काम कर रही थी। जेसे करंट लगा तो वो बहोश हो गई थी, करीब 10 मिनट तक रितिका बेहोश पड़ी रही जेसे एक बच्चे ने बताया तो तुरंत उसकी मां खेत से दौड़ कर आई, जो रितिका को देख कर खुद बेहोश हो गई बाकी लोगो को पता लगा तो रितिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
रितिका दो बहनों में से छोटी थी पीता भी मजदुरी करते है। फिलहाल सदर थाना पुलिस शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्ट मार्टम कार्यवाही करवा रही है