राज्य

Rajasthan Kota Dainik Bhaskar School Excellence Award Ceremony Bundi Road Bhaskar Editor…

हाड़ौती भर की शैक्षणिक संस्थाओं और शिक्षकों को स्कूल एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित

दैनिक भास्कर की ओर से हाड़ौती भर की शैक्षणिक संस्थाओं और शिक्षकों को स्कूल एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन बूंदी रोड स्थित ऑपुलेंट होटल एंड रिसोर्ट में किया गया। समारोह में कोटा सहित बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले के 200 से अधिक

.

दैनिक भास्कर के संपादक सर्वेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। यूनिट हैड अभिषेक सोनी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल सोनी ने किया।

शिक्षकों को स्कूल एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया

विधायक कल्पनादेवी ने कहा कि दैनिक भास्कर ग्रुप इस तरह के बेहतर आयोजन करता है। इनसे समाज में प्रोत्साहन मिलता है। ये प्रेरणादायक आयोजन हैं। उन्होंने गुरु की महत्ता बताई कि गुरु में ब्रह्मा, विष्णु और महेश समाहित हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 2047 में विकसित भारत बनाना चाहते हैं। इसमें सबसे महत्पूर्ण बात शिक्षा है। उन्होंने स्कूल संचालकों को इंगित करते हुए कहा कि ये शिक्षा के शीर्ष से जुड़े हैं। इनका योगदान कोई माप नहीं सकता है। माता-पिता कहते हैं, लेकिन बच्चे उनकी नहीं सुनते हैं। इसके विपरीत टीचर जो कहते हैं, बच्चे वैसा करते हैं।

दैनिक भास्कर की ओर से स्कूल एक्सीलेंस अवॉर्ड

कोटा यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत ने कहा कि जो शिक्षक बनता है, वह अपनी मर्जी से प्रोफेशन तय करता है। शिक्षक के हाथ में देश का भविष्य है। शिक्षण संस्थानों को चरित्रवान नागरिक तैयार करना चाहिए। अच्छे नागरिक स्कूल से पैदा होते हैं। स्कूल और कॉलेज संचालक अपने संस्थान में विद्यार्थियों को अपने बेटे और बेटियों के रूप में देखें। उन्हें अपने बच्चों की तरह सोचना होगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बच्चों में राष्ट्र प्रथम का विचार जगाना है। उनके हाथों से कभी बेईमानी नहीं होगी। उन्होंने दैनिक भास्कर के आयोजन को बेहतर बताया है। सर्वम कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशकों ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button