महाराष्ट्र में होगी 15 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती, जानें इसके लिए कैसे करनी होगी तैयारी?

महाराष्ट्र के हजारों युवाओं का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. राज्य मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र पुलिस बल में करीब 15,000 नए पुलिसकर्मियों की भर्ती को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया, जिससे अब राज्य में पुलिस बल की कमी को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा.
यह फैसला सिर्फ पुलिस विभाग के लिए ही नहीं, बल्कि नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए भी उम्मीद की नई किरण लेकर आया है. लंबे समय से रुकी हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया अब जल्द ही शुरू होगी और हजारों युवाओं को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा.
पहले राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 13,560 खाली पुलिस पदों को भरने की घोषणा की थी. इससे पहले जून में पुलिस महानिदेशक ने बताया था कि करीब 10,000 पदों पर भर्ती की जाएगी. 15 सितंबर को शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- नीट काउंसिलिंग के लिए MCC ने फिर बढ़ाई डेट, अब इन दिन जारी होगा राउंड-1 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट
पुलिस भर्ती के इच्छुक युवाओं को क्या करना चाहिए?
जो युवा पुलिस भर्ती का सपना देख रहे हैं, उन्हें अब और इंतजार नहीं करना चाहिए. भर्ती प्रक्रिया में आमतौर पर तीन चरण होते हैं. शारीरिक परीक्षा (Physical Test) इसमें दौड़, लंबाई, वजन और फिटनेस की जांच होती है. लिखित परीक्षा (Written Test) इसमें जनरल नॉलेज, रीजनिंग और सब्जेक्ट से जुड़ा ज्ञान परखा जाता है.
साक्षात्कार (Interview) चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण होता है. उम्मीदवारों को इन तीनों के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी चाहिए. फिटनेस ट्रेनिंग, नियमित पढ़ाई और पिछले सालों के सवाल हल करना काफी मददगार साबित हो सकता है. फिजिकल टेस्ट के लिए कैंडिडेट्स लगातार ट्रेनिंग करते रहें. समय से दौड़ पूरी करने की प्रैक्टिस करें इसके अलावा इसके लिए कई अन्य शारीरिक मापदंड होते हैं इसके लिए लगातार काम करें.
यह भी पढ़ें- संभल हिंसा से सुर्खियों में आए CO अनुज चौधरी को बड़ा तोहफा, बने ASP; अब मिलेगी इतनी सैलरी
जरूरी दस्तावेज और पात्रता मानदंड
आधिकारिक अधिसूचना जारी होने पर सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी ध्यान से पढ़नी होगी. आमतौर पर पुलिस भर्ती के लिए हाई स्कूल या इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है, लेकिन यह मानदंड बदल सकते है.
ये हैं जरूरी दस्तावेज
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- फिटनेस सर्टिफिकेट
यह भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI