राज्य

Rajasthan Kota Girl jumped into Chambal river 2 days ago, body was found today, Municipal…

कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में पुलिया से चंबल नदी में कूदी एक युवती का शव आज सुबह मिल गया। नगर निगम के अग्निशमन विभाग की गोताखोर रेस्क्यू टीम ने स्टेशन इलाके के रेलवे ब्रिज के पास नदी से निकाल लिया।

.

नगर निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि 29 अगस्त की शाम एक युवती की चंबल नदी में कूदने की सूचना मिली। तब से ही रेस्क्यू टीम के द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। कल नगर निगम गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम ने भी युवती को तलाश किया लेकिन सफलता नहीं मिली थी। आज तीसरे दिन जाकर महिला का शव रेलवे ब्रिज के पास चंबल नदी में मिला।

कोई परिजन सामने नहीं आए

उन्होंने बताया कि नदी से शव निकाल कर पुलिस को सौंप दिया है। हालांकि 3 दिनों से युवती के कोई भी परिजन सामने नहीं आए हैं। पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चेरी में रखवाया। गोताखोरों ने जब इस युवती की तलाशी ली तो उसके पास से आधार कार्ड और एक मोबाइल मिला। आधार कार्ड में नाम पूजा नागर उम्र 29 साल पिता हेमराज नागर कोटा ग्रामीण के सीमलिया दीगोद का आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button