खेल

Highest innings totals in T20Is: टी20 इंटरनेशनल में इस टीम नें बनाया है सबसे बड़ा स्कोर, नाम…

Highest innings totals in T20Is: टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें चौके-छक्कों की बारिश और बड़े-बड़े टीम स्कोर देखने को मिलते हैं. पिछले कुछ सालों में कई टीमों ने रन बनाने की सारी सीमाएं तोड़ दी. आइए जानते हैं किन-किन टीमों ने टी20 इंटरनेशनल (T20I) में सबसे बड़े स्कोर बनाए हैं और कौन सी टीम इस समय टॉप पर है.

जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया

23 अक्टूबर 2024 को नैरोबी (Ruaraka) में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ टी20 इतिहास का नया रिकॉर्ड बनाया था. टीम ने सिर्फ 20 ओवर में 344/4 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनका रन रेट 17 से भी ज्यादा का रहा था. गाम्बिया की टीम इस लक्ष्य के सामने कहीं टिक ही नहीं पाई और जिम्बाब्वे ने आसानी से बड़ी जीत दर्ज की. यह स्कोर अब तक का सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर है.

नेपाल बनाम मंगोलिया 

एशियाई खेलों के दौरान 27 सितंबर 2023 को नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया था. नेपाल ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे. कुशाल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी की तूफानी पारियों ने मंगोलिया के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी. जवाब में मंगोलिया मात्र 41 रन पर ढेर हो गया और नेपाल ने मुकाबला 273 रनों से जीत लिया था. यह एशियाई क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत भी रही है.

भारत बनाम बांग्लादेश

भारत ने भी 12 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ कमाल कर दिया था. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकासान पर 297 रन बना दिए थे. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार बड़े शॉट्स लगाए और टीम का रन रेट करीब 15 के आसपास रहा. भारत ने यह मुकाबला एकतरफा जीतकर अपनी ताकत साबित कर दी थी.

जिम्बाब्वे बनाम सेशेल्स

जिम्बाब्वे का नाम इस लिस्ट में दो बार आता है. 19 अक्टूबर 2024 को नैरोबी (Gym) में उन्होंने सेशेल्स के खिलाफ 286/5 रन बनाए थे. लगातार दो बड़े स्कोर से टीम ने दिखा दिया कि छोटे विपक्षियों के खिलाफ वे बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत ने 15 नवंबर 2024 को जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ  1 विकेट खोकर 283 रन बनाए थे. इस पारी की खास बात यह रही कि भारत ने एक मजबूत टीम के खिलाफ इतने रन बनाए और वो भी सिर्फ 1 विकेट खोकर, जो उनकी बल्लेबाजी क्षमता को और ज्यादा खास बनाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button