पोलार्ड के बाद अब इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पूरे किए 14000 टी20 रन; दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने

कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए त्रिनबागो नाइट राइडर्स के प्लेयर कीरोन पोलार्ड ने कुछ दिन पहले इतिहास रचा था, वह टी20 क्रिकेट में 14000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे प्लेयर बने थे. अब उन्ही की टीम के लिए खेल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भी अपने टी20 करियर के 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे प्लेयर बन गए हैं, सबसे पहले ये कारनामा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने किया था.
आज खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अमेज़न वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाज करते हुए अमेज़न टीम ने 163 रन बनाए थे, जवाब में त्रिनबागो ने 17.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 43 गेंदों में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली, इसमें उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके जड़े. कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 12 रन बनाए, रसेल भी 14 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
14000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने एलेक्स हेल्स
त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे एलेक्स हेल्स ने रविवार को 74 रनों की पारी खेली. अब उनके टी20 में 14024 रन हो गए हैं. वह दुनिया के तीसरे और इंग्लैंड के पहले प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे किए. उनसे पहले सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ने इस आंकड़े को छुआ है. वह सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
पोलार्ड ने शनिवार को ही 14 हजार टी20 रन पूरे किए थे. पोलार्ड और एलेक्स हेल्स दोनों सीपीएल 2025 में एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं. इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के अब 509 मैचों में 14024 रन हो गए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14562
- एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 14024
- कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 14012
- डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 13595
- शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 13571
8 विकेट से जीती त्रिनबागो नाइट राइडर्स
रविवार को हुए इस मैच में 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एलेक्स हेल्स के साथ कॉलिन मुनरो ने शानदार शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रनो की साझेदारी की. मुनरो ने 30 गेंदों में 52 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े. मुनरो और एलेक्स हेल्स, दोनों को अमेज़न वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने आउट किया. ताहिर ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट लिए. त्रिनबागो ने 17.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की.