राज्य

Scorpio overturned in Pali, bank manager injured. | पाली में स्कोर्पियो पलटी, बैंक मैनेजर घायल:…

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में सड़क हादसे में घायल बैंक मैनेजर का उपचार करते चिकित्साकर्मी।

पाली में हाईवे पर बीच रास्ते टायर फटने से एक स्कोर्पियो पलट गई। हादसे में उसमें सवार बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया।

.

पुलिस के अनुसार बिहार के धाबौली पश्चिम सहरसा हाल जोधपुर निवासी 37 साल का नवनीत कुमार उर्फ नटवर सिंह पुत्र शैलेन्द्रसिंह सिरोही जिले के नादिया में राजस्थान ग्रामीण बैंक में मैनेजर है। शनिवार शाम को नादिया से जोधपुर अपने घर परिवार से मिलने के लिए स्कोर्पियो लेकर रवाना हुए थे। हाईवे पर मंडिया बाइपास के निकट अचानक उनकी स्कोर्पियो का टायर फट गया। जिससे स्कोर्पियो पलट गई। इस हादसे में वे गंभीर घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हादसे में उसके सिर में भी गंभीर चोट लगी। ऐसे में डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया। घटना की जानकारी मिलने पर बैंक से जुड़े कई अधिकारी और कार्मिक भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और घायल बैंक मैनेजर के साथ जोधपुर गए और उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button