‘दिल्ली से 15 गुना ज्यादा…’, व्हाइट हाउस ने शिकागो में हत्याओं की भारत और पाकिस्तान से क्यों…

डोनाल्ड ट्रंप के शिकागो में नेशनल गार्ड तैनात करने की धमकियों के बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव का बड़ा बयान आया है. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने शिकागो में हत्याओं की तुलना पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और भारत की राजधानी नई दिल्ली से की है.
संघीय अपराध हस्तक्षेप को लेकर प्रशासन के प्रयासों का जिक्र करते हुए लेविट ने कहा कि शिकागो की हत्या दर इस्लामाबाद की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है और नई दिल्ली की तुलना में लगभग 15 गुना अधिक है. हालांकि, प्रेस सचिव ने इसे लेकर किसी रिपोर्ट का हवाला नहीं दिया.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने क्या कहा?
उन्होंने तर्क दिया कि ये आंकड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश की तात्कालिकता को दर्शाते हैं, जिसमें शहर में सार्वजनिक व्यवस्था के मुद्दों से निपटने के लिए नेशनल गार्ड की विशेष इकाइयों की तैनाती की बात कही गई है.
ट्रंप की धमकियों के बीच शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉनसन ने शनिवार (30 अगस्त, 2025) को अपना कार्यकारी आदेश जारी किया, जिसमें संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को शहर में भेष बदलकर घूमने से रोक दिया गया. यह कदम ट्रंप द्वारा शिकागो में नेशनल गार्ड तैनात करने की बार-बार दी जा रही धमकियों के बीच उठाया गया है.
शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉनसन का बयान
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जॉनसन ने कहा कि हम अपनी सड़कों पर सैन्य चौकियां या बख्तरबंद गाड़ियां नहीं चाहते और हम परिवारों को बिखरते हुए नहीं देखना चाहते. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी शिकागोवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे. ट्रंप ने शिकागो को मेस बताया है, जबकि देश भर के डेमोक्रेटिक मेयरों ने संघीय आव्रजन छापों और प्रशासन के आक्रामक अपराध-विरोधी उपायों की आलोचना की है.
ये भी पढ़ें