Sharp Shooter Rohit Injured in Gurugram Encounter with STF, Wanted in Multiple Cases |…

गुरुग्राम में कुख्यात शूटर रोहित का एनकाउंटर हुआ है।
गुरुग्राम में स्पेशल टॉस्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में शॉर्प शूटर इनामी बदमाश रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया है। उस पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। रोहित पर मूल रूप से महेंद्रगढ़ के गांव भड़फ का रहने वाला है
.
पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में गोली लगने से रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। उसके पेर में गोली लगी है।
एसआईटी गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान ने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि रोहित फरीदाबाद रोड के आसपास देखा गया है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर गांव बलियावास के पास एक नाका लगाया।
गुरुग्राम में एनकाउंटर के दौरान रोहित को पैर में गोली लगी है। उसे पहले सिविल अस्पताल लाया गया, उसके बाद रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है।
बड़ा क्राइम करने की फिराक में था संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े शूटर रोहित को यहां एक बड़े अपराध की योजना बनाते समय रोका गया। रोके जाने पर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में तुरंत जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर की गोलीबारी के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। इस दौरान आरोपी रोहित गोली लगने से घायल हो गया।
घायल आरोपी को तुरंत सामान्य अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया।
गुरुग्राम में रोहित का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम ने उसकी बाइक जब्त की है।
रोहित की क्रिमिनल हिस्ट्री एफआईआर संख्या 273 दिनांक 17.06.2025, धारा 109(1), 3(5) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत, थाना कोतवाली, जिला श्रीगंगानगर, राजस्थान एफआईआर संख्या 162 वर्ष 2023, धारा 148, 149, 323, 341, 506 आईपीसी के अंतर्गत, थाना कनीना, जिला महेंद्रगढ़ एफआईआर संख्या 209 वर्ष 2025, धारा 111(3), 111(4), 111(5), 111(6) बीएनएस, थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम धारा 307 आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत, थाना पचेरी राजस्थान