राज्य

A young man roaming with a sharp sword was arrested | धारदार तलवार के साथ घूमते युवक गिरफ्तार:…

पुलिस गिरफ्त में आर्म्स एक्ट का आरोपी।

सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध धारदार हथियार के साथ घूमते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश (23) पुत्र चिरंजीलाल, निवासी सीमेन्ट फैक्ट्री थाना मानटाउन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक तलवार बरामद की है।

.

मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि SP अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मानटाउन थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मुखबिर से सीमेंट फैक्ट्री इलाके में एक संदिग्ध युवक के तलवार लेकर घूमने की सूचना मिली थी। सूचना पर मानटाउन सीमेंट फैक्ट्री पहुंची।

जहां आरोपी सीमेन्ट फैक्ट्री गुरुद्वारा रोड के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते रहा था। जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध धारदार तलवार बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक पर लूट, मारपीट और चोरी जैसे अपराधों के कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। थानाधिकारी गुप्ता ने बताया कि आगामी समय में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button