Rajasthan kota private power company kedl power cut 4 to 6 hours shutdown | कोटा में 20 अधिक…

शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी KEDL की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य जारी है इसी के चलते आज शहर के 20 अलग-अलग इलाकों में मेंटेनेंस के चलते 4 से 6 घंटे की बिजली की कटौती की जाएगी।
.
इन इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक: सुवालाल कचोरी के पास, छावनी बाजार, छावनी मैन रोड पुलिया, रोटरी क्लब, माहेश्वरी होटल के इलाकों में 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक: रोड नंबर 5, आॅटोमोबाइल जोन, गौतम इलेक्ट्रिकल वाली गली, सीएनजी पेट्रोल पंप के आसपास, प्रमोद इलेक्ट्रिकल वाली गली, राजेंद्र इंजीनियरिंग, कैलोरी ब्रेड, मंूदड़ा ट्रैक्टर के पास, निमोदिया स्टोन्स, एसएस आनंद के आसपास, होटल जी-20 इलाकों में डेढ़ घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: सिविल लाइन्स, खंड गावड़ी, दोस्तपुरा, राज भवन रोड, स्टेशन रोड, महिला पारिवारिक न्यायालय, नव दुर्गा मंदिर, चौथ माता मंदिर, पीडब्ल्यूडी दोस्तपुरा, कलेक्ट्री, सर्किट हाउस, सुखधाम कॉलोनी, डाक बंगला, खेड़ली फाटक, सुभाष कॉलोनी, बालाजी टाउन, तिलक नगर, सरस्वती कॉलोनी, नंदाजी की बाड़ी, सर्वोदय स्कूल, गणेश चौक, एमबीएस पंप हाउस इलाकों में 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक: रोड नंबर 6, रीको एरिया, इन्फोकॉम लिमिटेड, आनंद इंडस्ट्रीज, गंभीर उद्योग, भामाशाह मंडी गेट नंबर 2, बुरहानी इंडस्ट्रीज, लक्ष्मी इंडस्ट्रीज, ऋषभ एंटरप्राइजेज, चौधरी स्टोन के आसपास, भदाना कृषि क्षेत्र, केला देवी धाम, श्याम वाटिका, श्रीनाथ रेजीडेंसी इलाकों में 6 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।