राज्य

MoU for development signed between France and Jaisalmer | फ्रांस व जैसलमेर के बीच विकास का हुआ…

फ्रांस के कारकासोन और भारत के जैसलमेर शहर के बीच फ्रांस में ही एक अनूठा एग्रीमेंट हुआ है। इस समझौते में दोनों शहर के बीच संस्कृति, विरासत और विकास को साझा करने के लिए जॉइंट सिटी का समझौता किया गया है। इस समझौते पर कारकासोन के मेयर जेरार्ड लैरेट व जैस

.

फ्रांस में आयोजित हुए कार्यक्रम में जैसलमेर के राजपरिवार सदस्य पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह भी सांस्कृतिक प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहे। साथ ही कारकासोन के डिप्टी मेयर भी उपस्थित रहे। आयुक्त लाजपाल सिंह ने इस मौके पर बताया- दोनों शहर ऐतिहासिक है। ऐसे में इस समझौते से दोनों शहरों की संस्कृति एवं विरासत को संजोए रखते हुए सतत विकास किया जाएगा।

कारकासोन के मेयर जेरार्ड लैरेट व जैसलमेर नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा ने MOU पर हस्ताक्षर किए।

ऐतिहासिक नगर है फ्रांस का कारकासोन शहर

गौरतलब है कि फ्रांस का कारकासोन शहर अपने आप में इतिहास की समृद्धि समेटे हुए है। करीब 800 ईसा पूर्व में कार्सक नामक बस्ती से शुरू हुआ। रोमनों ने 122 ईसा पूर्व में इस पर कब्ज़ा किया, जिससे यह शराब के व्यापार के कारण समृद्ध हुआ। बाद में यह गॉथ और सारासेन्स के नियंत्रण में रहा और फिर 11वीं और 12वीं शताब्दी में एक शक्तिशाली काउंटी की राजधानी बना।

यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल

1209 में अल्बिजेन्सियन धर्मयुद्ध के दौरान शहर पर कब्ज़ा कर लिया गया और ट्रेंकेवेल परिवार के शासन का अंत हुआ। जिसके बाद फ्रांसीसी राज्य ने अपना नियंत्रण स्थापित किया। यूनेस्को द्वारा जैसलमेर की तरह इस शहर को भी विश्व विरासत में शामिल किया है।

जैसलमेर के राजपरिवार सदस्य ने की थी पहल

फ्रांस के कारकासोन से पिछले साल अक्टूबर महीने में उपमहापौर जॉन लुइस सहित प्रतिनिधि मंडल के साथ जैसलमेर पहुंचे थे। इस दौरान जैसलमेर के राजपरिवार सदस्य पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह के आमंत्रण पर दक्षिण फ्रांस के शहर कारकासोन के प्रतिनिधि मंडल के साथ दोनों शहरों के नीति हस्तांतरण करने को लेकर संवाद हुआ था। उस समय भी यूनाइटेड नेशन के ‘ट्यूनिंग और सिटीज’ कॉन्सेप्ट पर आधारित था। जिसमें दोनों शहरों के साझा प्रयासों से पर्यटन को बढ़ावा, वास्तुकला और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण, स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, किले व शहर का मास्टर प्लान तैयार करने सहित कई उद्देश्यों को लेकर सार्थक संवाद हुआ था।

अब दोनों शहरों में विकास को लेकर प्लान साझा होंगे।

कारकासोन शहर की तर्ज पर जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा मिले

अब यह प्रयास किया जा रहा है कि कारकासोन शहर की तर्ज पर जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा मिले। इसके लिए अब नगर परिषद ने भी समझौता कर लिया है। कारकासोन शहर व जैसलमेर शहर कई मूल्यों में समरूप है। फ्रांस का कारकासोन शहर पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण शहर है, जहां हर साल चार मिलियन पर्यटक आते हैं। अब दोनों शहरों के साझा प्रयासों से पर्यटन को बढ़ावा, वास्तुकला और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण, स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, किले व शहर का मास्टर प्लान तैयार करने सहित कई उद्देश्यों को लेकर काम होगा।

इस दौरान जैसलमेर के राजपरिवार सदस्य पूर्व महारावल चैतन्य राज सिंह भी मौजूद रहे। (साफा पहने)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button