Coolie Vs War 2 BO Day 17: रजनीकांत की कुली ने ऋतिक रोशन की वॉर 2 को पछाड़ा, किया 120 परसेंट…

रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 थिएटर में लगी हैं. दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों को रिव्यू खास नहीं मिले थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठीक कमाई कर रही हैं. कमाई के मामले में वॉर 2 से कुली आगे निकल गई है.
कुली ने जहां 65 करोड़ से ओपनिंग की थी वहीं वॉर 2 ने 52 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब आइए जानते हैं 17वें दिन दोनों फिल्मों में से कौनसी मूवी आगे निकल गई है.
17वें दिन कुली और वॉर 2 में से कौन निकला आगे?
Sacnilk मुताबिक रजनीकांत की कुली को 17वें दिन वॉर 2 से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. कुली ने 17वें दिन 2.65 करोड़ की कमाई की है. वहीं वॉर 2 ने 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, फिल्म के 17वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए हैं. पर अगर दोनों फिल्मों ने इतना कमाया है तो इस मामले में रजनीकांत की फिल्म आगे निकल गई है. कुली ने वॉर 2 से 120 परसेंट ज्यादा कमाई की है.
कुली और वॉर 2 का टोटल कलेक्शन
इस हिसाब से कुली का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 275.85 करोड़ हो गया है. वहीं वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 233 करोड़ हो गया है.
कितना है कुली और वॉर 2 का बजट
कुली की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में 41.85 करोड़ की कमाई की थी. वहीं वॉर 2 ने 204.25 करोड़ कमाए थे पहले हफ्ते में. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 27 करोड़ कमाए. दोनों ही फिल्मों को हिट होने के लिए कड़ी मेहनत की जरुरत है. रिपोर्ट्स हैं कि कुली 350 करोड़ के बजट में बनी है और वॉर 2 का बजट 325 करोड़ है. फिलहाल दोनों ही फिल्में बजट नहीं निकाल पाई हैं.
ये भी पढ़ें- Param Sundari BO: परम सुंदरी ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल, बनी जाह्नवी की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म