खेल

Most catches by Wicketkeeper in T20Is: किस विकेटकीपर ने पकड़े सबसे ज्यादा कैच? धोनी का नाम तक…

Most catches by Wicketkeeper in T20Is: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर का रोल सबसे अहम माना जाता है. तेज गेंदबाजी और लगातार चौके-छक्कों के बीच कैच पकड़ना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में शानदार विकेटकीपिंग का नमूना पेश किया है. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम है. इस लिस्ट में एक और हैरान कर देने वाली बात ये है कि दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर कहे जाने वाले एम एस धोनी का टॉप 5 में नाम तक नही है. आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं.

क्विंटन डी कॉक – साउथ अफ्रीका 

कुल कैच – 84

साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 2012 से 2024 के बीच 92 मैचों में शानदार विकेटकीपिंग की और कुल 102 शिकार किए, जिनमें 84 कैच और 18 स्टंपिंग शामिल हैं. एक पारी में उनके नाम सबसे ज्यादा 4 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

जोस बटलर – इंग्लैंड

कुल कैच – 68 

इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर 137 मैचों में 83 शिकार कर चुके हैं. इनमें से 68 कैच और 15 स्टंपिंग शामिल हैं. बटलर ने 2011 से 2025 तक के करियर में इंग्लैंड के लिए अहम योगदान दिया है और उनका डिसमिसल रेट 0.76 प्रति पारी है.

डिडियर नदिकुबविमाना – रवांडा 

कुल कैच – 65 

रवांडा के विकेटकीपर डिडियर नदिकुबविमाना भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 2021 से 2025 के बीच 90 मैच खेले और 78 डिसमिसल में योगदान दिया. इसमें 65 कैच और 13 शानदार स्टंपिंग शामिल हैं. उनका डिसमिसल रेट 0.91 प्रति पारी है, जो उनकी लगातार परफॉर्मेंस को दर्शाता है.

इरफान करीम – केन्या

कुल कैच – 62 

केन्या के विकेटकीपर बल्लेबाज इरफान करीम ने 2013 से 2024 तक 64 मैचों में 87 डिसमिसल किए हैं. खास बात यह है कि उन्होंने इसमे 62 कैच पकड़े और 25 स्टंपिंग की हैं. उनका डिसमिसल रेट 1.52 प्रति पारी है, जो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा है. यह आंकड़ा बताता है कि वह हर मैच में टीम के लिए भरोसेमंद विकेटकीपर रहे हैं.

स्कॉट एडवर्ड्स – नीदरलैंड्स

कुल कैच – 62

नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 2018 से 2025 तक 79 मैचों में 72 डिसमिसल किए, जिनमें 62 कैच और 10 स्टंपिंग शामिल हैं. उनका डिसमिसल रेट 0.93 है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button