Four arrested for robbing a pickup loaded with garlic | लहसुन से भरी पिकअप लूटने के मामले में…

अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र में लहसुन से भरी पिकअप लूटने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों को बापर्दा रखा गया है। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस ने लूटी गई पिकअप व साथ ही वारदात में प्रयुक्त ईको वैन को भी बरामद किया है। प
.
सीओ ग्रामीण रामचन्द्र चौधरी ने बताया- गिरफ्तार आरोपी ग्राम अरड़का, गेगल निवासी निजाम (26) पुत्र गुलाब खां उर्फ गबरूदीन, ग्राम कायमपुरा, थाना फूलियाकलां, जिला भीलवाड़ा हाल ग्राम अरड़का, गेगल निवासी मौहम्मद रफीक (42) पुत्र शमशेर खान, ग्राम कायड़ गेगल, अजमेर निवासी सद्दाम उर्फ बॉबी (26) पुत्र अनवर और ग्राम बबाईचा, गेगल, अजमेर निवासी युसूफ उर्फ शेरू (24) पुत्र मुन्ना हैं। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है।
यह था मामला
हेवली गोदियाना किशनगढ शहर, जिला अजमेर निवासी श्योजीराम (51) पुत्र रामचन्द उर्फ रायचन्द्र जाट ने 26 अगस्त को बताया था कि उसके पास पिकअप है। जिसे वह स्वयं चलाता है। उसने बताया कि 25 अगस्त को वह राधे किशन ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए 9 हजार रुपए के भाड़े पर पिकअप में कोटा स्थित सब्जी मण्डी से 3 टन लहसुन (कुल 59 कट्टे) लोड करवाकर नोखा बीकानेर में डिलेवरी देने के लिए कोटा से दोपहर 3.30 बजे रवाना हुआ था। वह 26 अगस्त को रात्रि करीब 1 बजे पुष्कर नए बाईपास कायड़ विश्राम स्थली के आगे राजस्थानी होटल से थोड़ा पहले जब पहुंचा तो कार सवार चार युवकों ने पिकअप रोक ली। उसे नौचे उतार दिया और पिक अप पुष्कर की ओर ले गए। मामले में पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था।
यूं दबोचा बदमाशों को
मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत थाने की अलग-अलग टीमें बनाई गईं। मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की जानकारी ली गई। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चैक किया। साइबर सैल को को भी तुरंत आरोपियों को पर दबोचने के निर्देश दिए गए। टीम ने अथक प्रयास कर आरोपितों का सुराग लगा लिया। पुलिस ने जब उनकी घेराबन्दी की तो वह पकड़े जाने के डर से लूटी गई पिकअप में से लहसुन के कट्टों को एक सूने स्थान पर लावारिस हालत में छोडकर भाग गए। जिन्हें एक-एक कर पुलिस ने दबोच लिया। जिन्होंने वारदात करना भी स्वीकार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने निजाम को ब्यावर व सद्दाम उर्फ बॉबी को कुचील से डिटेन किया। जिन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
पूर्व में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी निजाम शातिर बदमाश है। जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 25 अपराधिक मुकदमे व सद्दाम उर्फ बॉबी के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपितों के अपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है।