राष्ट्रीय

Haryana actress Anjali Raghav story Bhojpuri Pawan Singh controversy update|actress Anjali…

भोजपुरी स्टार पवन और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की फाइल फोटो।

सॉलिड बॉडी, हाय नी मेरी मोटो और 36 फोन जैसे हरियाणवी गीतों से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजलि राघव एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह से जुड़ा है, जिन्होंने यूपी के लखनऊ में हुए एक इवेंट के दौरान अंजलि की कमर को छू

.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक्ट्रेस अंजलि राघव परेशान हो उठी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो डालकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके कमर छूने से मैं खुद असहज महसूस कर रही थी, लेकिन कार्यक्रम में उनके फैंस के सामने मैं कुछ कहती तो कोई मेरी बात नहीं सुनता।

बता दें कि मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली अंजलि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। अजय हुड्‌डा, राजू पंजाबी, मासूम शर्मा जैसे सिंगर्स के साथ वे काम कर चुकी हें। बॉलीवुड फिल्म ‘तेवर’ राजस्थानी फिल्म ‘भरखमा’ में भी काम कर चुकी है। वर्तमान में वे भोजपुरी इंडस्ट्री एक्टिव थी, लेकिन अब उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया है।

एक्टिंग और डांसिंग का शौक रखने वाली अंजलि कभी इस फील्ड में आना ही नहीं चाहती थी। वे तो टीचर बनना चाहती थीं। मगर, पिता की अस्पताल में लगी आग में जलने से हुई मौत और कुछ अन्य घटनाओं से उन्हें अपने सपने को तोड़ना पड़ा। यह बात अंजलि ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी।

एमबीए की पढ़ाई करने वाली अंजलि कैसे फिल्म-म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी, क्या-क्या थीं वो घटनाएं, जिनके कारण टीचिंग का सपना तोड़ना पड़ा और कैसे अंजली ने खुद को साबित किया, पढ़िए उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें…

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं।

एक्ट्रेस अंजलि राघव का म्यूजिक इंडस्ट्री में सफर…

  • तीन बहनें और एक भाई, माता-पिता की हो चुकी मौत : इंटरव्यू में अंजलि ने राघव ने बताया था कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है, वे 3 बहनें और एक भाई है। 8वीं और 9वीं में होस्टल में पढ़ाई की, 10वीं में ही दिल्ली आई थी। मेरी दोनों बड़ी बहनें परफॉर्म करती थी। जब वे हरियाणा म्यूजिक वीडियो किया करती थी, मैं देखने जाया करती थी। लोग मुझे पीछे खड़ा कर देते थे। मैं बिना इंटरेस्ट के खड़ी हो जाती थी। इसमें मुझे बिल्कुल मजा नहीं आता था। 11वीं में मैंने साइंस में एडमिशन ले लिया। टीचर बनना ड्रीम था, जो कर नहीं पाई।
  • पापा की दोनों किडनियां फेल हुई, काम करना शुरू किया : अंजलि ने आगे बताया कि हर जगह लाइफ चेंजिंग फेस आता है। मैं उस वक्त बहुत खुशी से जीवन जी रही थी। सपनों को पूरा करने वाली ही थी। 11वीं, 12वीं के दौरान ही पापा की दोनों किडनियां फेल हो गई थीं। वे डायलसिस पर आ गए थे। मंथली खर्चा बहुत हो जाता था। दोनों बहनें उस वक्त काम किया करती थी। मैं भी सोचती थी कि पापा की मदद नहीं कर सकती, लेकिन खुद के लिए तो कर ही सकती हूं। शनिवार-रविवार को शूट कर लिया करती थी। जो कमाई होती थी, उससे अपनी ट्यूशन फीस और स्कूल फीस को कवर कर लिया करती थी। इससे घर पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता था। पापा के लिए बहनें किया करती थी।
  • पहले मम्मी ने दुनिया छोड़ी, फिर पापा भी चल बसे : अंजलि बताती है कि पूरे पांच साल पापा बेड रेस्ट पर रहे। मम्मी उस वक्त बिल्कुल ठीक थीं। हम यह सोच रहे थे कि पापा को कुछ होगा। मम्मी के लिए सोचने का मौका ही नहीं मिला। पापा के गुजरने से छह महीने पहले मम्मी की डेथ हो गई। मैं कॉलेज गई हुई थी। फर्स्ट ईयर में थी। घर आई तो मम्मी नहीं बच पाई थी। मां की मौत के छह महीने बाद पापा भी चले गए। बताती हैं कि पापा को ब्रेन हेमरेज हुआ था। इससे तो हमने किसी भी तरह उन्हें बचा लिया था, ऑपरेशन भी सक्सेसफुल हो गया था। मगर, हॉस्पिटल में आग लग गई। इस दौरान उनकी मौत हो गई।
  • काम करना मजबूरी हुआ, हरियाणवी इंडस्ट्री जॉइन की : अंजलि ने आगे बताया कि माता-पिता की मौत के बाद हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करना मेरी मजबूरी बन गई। हर साल मैं इसे छोड़ने का मन बना लेती थी, लेकिन उसी वक्त एक गाना हिट हो जाता था। लोगों की नजर में आने लग गई थी। हिट होने के बाद लालच आ जाता है। फिर भी मैं कई साल तक इसे छोड़ने का मन बनाए हुए थी। बताती है कि अब हरियाणवी गीतों का एक क्रेज है, लोग भी पसंद करते है। एक टाइम में दिल्ली में लोग हरियाणवी गाने खरीदते नहीं थे। उनको मेरे काम के बारे में पता भी नहीं था। मगर, हरियाणवी गीतों ने मुझे पहचान दिलाई।
  • हरियाणा के राजस्थान, बॉलीवुड, भोजपुरी और टीवी सीरियल मिलें कई ऑफर : अंजलि बताती है कि वे राजस्थानी मूवी भरखमा में भी काम कर चुकी है। यह लव स्टोरी पर बनी फिल्म है। इसमें राजस्थान के नामचीन कलाकार श्रवण सागर, राजवीर गुर्जर बस्सी, गरीमा पारीक सहित कई कलाकार है। इसके अलावा ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ नामक धारावाहिक में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली में अंजलि के लाइव शोज होते रहते हैं। उन्हें बेस्ट फीमेल मॉडल हरियाणा के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। हाल में पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो ‘सइयां सेवा करे’ रिलीज हुआ।

भोजपुरी एक्टर की हरकत के बाद सोशल मीडिया पर अपनी बात रखती एक्ट्रेस अंजलि राघव।

भोजपुरी एक्टर की हरकत पर अंजलि ने कही 4 अहम बातें…

  • 2 दिन से मैं परेशान हूं, लोग मीम्स बना रहे: वीडियो में अंजलि ने कहा- ‘2 दिन से मैं परेशान हूं। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लखनऊ वाली घटना पर मैंने कुछ क्यों नहीं कहा?। कुछ लोग मुझे गलत समझ रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं कि मैं तो हंस रही थी, वहां मजे ले रही थी।’ उस वक्त मुझे क्या करना चाहिए, क्योंकि पवन सिंह खुद लखनऊ के रहने वाले हैं। वहां की पूरी भीड़ उनकी फैन बेस थी। अगर मैंने कुछ भी कहा होता, तो क्या वे मुझे सपोर्ट करते?’
  • मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी: अंजलि ने कहा कि लखनऊ में जब पवन सिंह ने उन्हें स्टेज पर टच किया, तो मैं असहज हो गई। घटना के बाद लगा कि बात सुलझ जाएगी, लेकिन मामला बढ़ता गया और मैंने खुद को अकेला महसूस किया। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करने का समर्थन नहीं करती। अगर ये सब हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक खुद जवाब दे देती। अब मुझे यह एहसास हुआ है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी।’

——————–

अंजलि राघव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

हरियाणवी एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ी:बिहार के एक्टर ने गलत तरीके से कमर पर छुआ; बोलीं- हरियाणा होता तो पब्लिक जवाब देती

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर सरेआम भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अंजलि की कमर छुई। जिससे वे काफी परेशान हुईं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पवन सिंह अंजलि की कमर छूते दिख रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button