राज्य
Incident of Mahesh Nagar police station area | महेश नगर थाना इलाके की घटना: कोचिंग की छत से…

नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने कोचिंग की छत से कूदने का प्रयास किया। वह गोपालपुरा स्थित तीन मंजिला कोचिंग की छत पर पहुंच गई थी, लेकिन छलांग लगाने से पहले टीचर ने उसे अंदर खींच लिया। घटना शुक्रवार दोपहर सवा दो बजे की है, जिसका वीडियो शनिवार को सोशल
.
महेश नगर थानाधिकारी गुंजन वर्मा ने बताया कि शेखावाटी निवासी 19 वर्षीय छात्रा शहर के एक हॉस्टल में रहकर गोपालपुरा स्थित एक कोचिंग से नीट एग्जाम की तैयारी कर रही है। शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे वह कूदने के लिए कोचिंग की छत पर पहुंच गई। सफाई कर्मचारी छत पर पहुंचा तो छात्रा पैर लटकाए बैठी थी। इधर सड़क से किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया। इतने में पीछे-पीछे आए टीचर ने बचा लिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने कोचिंग संस्थान को पाबंद किया है।