CBI to Investigate Bhiwani Teacher Manisha’s Death Case | मनीषा के पिता को CBI का फोन आया: मौत…

मनीषा की डेडबॉडी मिलने वाली जगह पर बारिश का पानी भर गया गया है। इनसेट में मनीषा और पिता संजय की फाइल फोटो।
हरियाणा के भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत का सच ढूंढने अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) आएगी। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि उनके पास CBI के अधिकारी का फोन आया। जिन्होंने सोमवार तक आने की बात कही है। पिता ने कहा कि
.
इस बीच सिंघानी गांव के खेतों में जहां 13 अगस्त को मनीषा का शव मिला था, उस स्पॉट पर बरसात का पानी भर चुका है। स्थानीय पुलिस ने यहां रिफ्लेक्टिंग पट्टी लगाकर घेरा बनाया था, ताकि CBI मौका देख सके। पिछले 17 दिन में कई बार बरसात हो चुकी है। दो दिन पहले यहां पानी जमा हो गया था। ऐसे में स्पॉट पर कोई सुराग मिलेगा, यह कहना अभी मुश्किल होगा।
गांव सिंघानी में 13 अगस्त को मनीषा की लाश मिली थी।
जानिये…लोकल पुलिस क्या-क्या सबूत व रिपोर्ट्स CBI को सौंपेगी..
- लापता की FIR की कॉपी जिसमें बाद में हत्या का धारा जोड़ी गई: 11 अगस्त को मनीषा लापता हुई। पुलिस ने 24 घंटे की देरी से यानी 12 अगस्त शाम को लापता का केस दर्ज किया। 13 अगस्त को लाश मिलने के बाद उसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई थी। इस केस का सबसे प्रारंभिक दस्तावेज यही है। हालांकि CBI नए सिरे से एफआईआर दर्ज कर सकती है।
- 3 पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, 10 फोरेंसिक सैंपल की रिपोर्ट: लाश मिलने के 9 दिन की अवधि में मनीषा के शव का 3 बार पोस्टमॉर्टम हुआ। पहली बार भिवानी सिविल अस्पताल में। दूसरी बार रोहतक पीजीआई में। तीसरी बार दिल्ली एम्स में। भिवानी सिविल और रोहतक पीजीआई की रिपोर्ट के कुछ अंश तो मीडिया के सामने पुलिस ने रखे भी थे। एम्स की रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं है। पुलिस ने 10 विसरा सैंपल भी मधुबन फोरेंसिक लैब में भेजे थे। इनकी रिपोर्ट भी सीबीआई को सौंपी जाएगी।
- एम्स से मिलने सैंपल अभी भिवानी पुलिस के पास पड़े, जांच बाकी: एम्स में पोस्टमॉर्टम के बाद 21 अगस्त को मनीषा के शव का संस्कार किया गया था। एम्स से कुछ फोरेंसिक सैंपल भिवानी पुलिस के हैंडओवर किए गए थे। भिवानी एसपी सुमित कुमार के मुताबिक ये सैंपल प्रिजर्व किए गए हैं और सीबीआई को सौंपे जाएंगे। सीबीआई अपने हिसाब से किसी लैब में इन सैंपल की जांच कराएगी। इनकी जांच रिपोर्ट केस में अहम रहेगी।
- सुसाइड नोट की कॉपी, शव पर मिले कपड़े, मोबाइल व अन्य सामान: 18 अगस्त को पुलिस ने इस सुसाइड का केस बताया था। उसी दिन एक सुसाइड नोट भी वायरल हुआ। DGP शत्रुजीत कपूर प्रेसवार्ता में कह चुके हैं कि प्रारंभिक जांच में सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मनीषा की राइटिंग से मैच हो गई है। शव पर मिले कपड़े, मनीषा का बिखरा मिला मोबाइल भी सीबीआई कब्जे में लेगी। मोबाइल की कॉल डिटेल, चैट आदि महत्वपूर्ण सुराग बन सकते हैं।
सुसाइड नोट की कॉपी…
- किन-किन से हो सकती है पूछताछ…लिस्ट में कई नाम: सबूतों के अलावा पुलिस इस केस में कई लोगों से पूछताछ कर सकती है। इसकी लिस्ट लंबी है। इनमें मनीषा के परिजन, प्ले वे स्कूल स्टाफ व संचालक जिसमें मनीषा पढ़ाती थी। खाद-बीज विक्रेता जिससे मनीषा ने एक लीटर मोनो स्प्रे खरीदी थी। नर्सिंग कॉलेज स्टाफ व संचालक, जहां मनीषा दाखिला लेना चाहती थी। वो दो लोग जिन्होंने सबसे पहले मनीषा का शव देखा था। लोकल पुलिस के जांच अधिकारी, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स समेत कई नाम संभावित लिस्ट में हो सकते हैं।
स्पॉट पर मिट चुके धब्बे, एसपी बोले- हमारे पास मौके की वीडियोग्राफी सिंघानी के जिस खेत में मनीषा का शव मिला था, वो वारदात का स्पॉट है। पुलिस ने यहां पतली पट्टी से घेरा बनाकर प्रिजर्व किया गया था। हालांकि निगरानी के लिए पुलिस कर्मी तैयार नहीं रहे। इसी बीच बरसात की वजह से यहां काफी कुछ बदल चुका है। एसपी सुमित कुमार के मुताबिक मौके की पूरी वीडियोग्राफी व फोटो पुलिस के पास मौजूद हैं।
स्कूल से डेढ़-दो किलोमीटर दूर मिला था शव मनीषा जिस प्ले वे स्कूल में पढ़ाती थी, उससे घटनास्थल करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर है। गांव सिंघानी से सिवानी की तरफ जाने वाले मार्ग पर करीब डेढ़-दो किलोमीटर चलने के बाद एक नहर आती है। उसके साथ से कच्चा रास्ता जाता है। उस पर करीब 100 मीटर चलने के बाद वह घटनास्थल है, जहां पर मनीषा का शव मिला था। मनीषा का शव कच्चे रास्ते के पास ही खेत के एक कोने में पड़ा हुआ था। हालांकि जिस एरिया में मनीषा का शव था, वहां पर फसल भी काफी कम थी।