Mukul, Prashant and Anirudh played century innings | मुकुल, प्रशांत और अनिरुद्ध ने खेली शतकीय…

.
राज्य स्तरीय सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी (डेज) क्रिकेट में मुकुल चौधरी, प्रशांत माली और अनिरुद्ध सिंह ने जहां शतकीय पारियां खेलीं वहीं अनिरुद्ध सिंह चौहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। मोहित चांगरा ने अॉलराउंड प्रदर्शन किया। इसके अलावा अलग-अलग टीमों से खेलते हुए भारत, रोहित, शाहबाज, आदित्य, मानेन्द्र, वैभव और रामनिवास ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
अनिरुद्ध चौहान
वृंदा शर्मा
अनिरुद्ध सिंह
उषा परेरिया
प्रशांत माली
भावना मीणा
मुकुल चौधरी
कंचन हुड्डा
केएल सैनी स्टेडियम : टीम F के 287 रन (मुकुल 148*)। टीम G : 142/6 (राज 48) जयपुरिया ग्राउंड : टीम H के 283 रन (रोहित 64) । टीम E : 202/6 (प्रशांत 105*) अनंतम ग्राउंड : टीम B के 190 रन (आदित्य 63, शाहबाज 63, अनिरुद्ध चौहान 27/5)। टीम C : 171/5 (रामनिवास 62) सोनी ग्राउंड : टीम A : 367/4 रन (अनिरुद्ध सिंह 126)।
पहला मैच : टीम-बी 35 रन से जीती; टीम बी : 117/6 (कंचन हुड्डा 53, आयुषि गर्ग 32, स्नेहा उबाना 16/2, याना 18/2)। टीम-सी : 82 (चंद्र ज्योत्स्ना 37*, भावना मीणा 10/4, कंचन हुड्डा 6/3, मनीषा 17/2)।
दूसरा मैच : टीम-ए 5 विकेट से जीती; टीम डी : 68 (उषा 17/3, गंगा 12/2)। टीम ए : 69/5 (रिजा 23, वृंदा शर्मा 6/3)।
सीनियर पुरुष चैलेंजर … अनिरुद्ध सिंह चौहान ने लिए 5 विकेट
सीनियर महिला चैलेंजर… भावना को 4, वृंदा-उषा को 3-3 विकेट
Cricket
चैलेंजर्स के आधार पर बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए होगा दोनों टीमों के संभावितों का चयन
महिला सीनियर टी20 चैलेंजर के तीसरे और अंतिम राउंड में कंचन हुडा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 27 गेंद पर 53 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके यानि 46 रन तो 9 गेंदों पर ही ठोक दिए। इतना ही नहीं उन्होंने 11 गेंद पर 6 रन देकर 3 विकेट भी लिए। कंचन के अलावा भावना मीणा ने 4, उषा परेरिया और वृंदा शर्मा ने 3-3 विकेट लिए।