राज्य

BJP burnt the effigy of Rahul Gandhi in Karauli | करौली में भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला…

प्रधानमंत्री और उनकी माता के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका।

भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक शनिवार को करौली में एक मैरिज गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री और उनकी माता के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।

.

भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक पहुंचाने का आग्रह किया।

कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस विरोधी नारे भी लगाए गए।

बैठक में जिला महामंत्री सुरेश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र बंसल, अजय पाल, जिला मंत्री आरती बैंसला और जिला संयोजक विद्या वैष्णव मौजूद थे। पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश राजोरिया, पूर्व जिला महामंत्री धीरेंद्र बैसला और सोशल मीडिया जिला संयोजक मुकेश सोनी भी उपस्थित रहे।

इसके अलावा जिला कार्यालय मंत्री गोपाल शर्मा, शहर करौली मंडल के पदाधिकारी और कई कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button