Theft in businessman’s house in Dungla, Chittorgarh | चित्तौड़गढ़ के डूंगला में व्यापारी के घर…

चित्तौड़गढ़ के डूंगला कस्बे के मंगलवाड़ मार्ग स्थित प्रेम नगर में एक व्यापारी के घर चोरी की वारदात सामने आई है। चोर महेंद्र उर्फ विमल कुमार दक के घर की पिछली खिड़की के सरिए तोड़कर अंदर घुसे।
.
चोरों ने पहले मकान मालिक और उनकी पत्नी के कमरे को बाहर से बंद किया। इसके बाद दूसरे कमरे में सो रहे उनके पुत्र और बहू के कमरे को भी बंद कर दिया। चोरों ने 13.5 तोला सोने के कंगन, 4 तोले का मंगलसूत्र, एक तोले के सोने के टॉप्स और आधा तोला सोने की अंगूठी चुराई। इसके अलावा आधा किलो वजन की चांदी की पायजेब, आधा किलो वजन के 40 चांदी के सिक्के और एक लाख रुपए की नगदी भी ले गए। सुबह जब परिवार की नींद खुली तब चोरी का पता चला।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी अमृतलाल मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस उप अधीक्षक देशराज कुलदीप और एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का मानना है कि चोरों ने पहले रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया। करीब 10 साल पहले इसी परिवार के एक अन्य सदस्य के घर भी चोरी हुई थी, जिसमें 70-80 लाख रुपए का नुकसान हुआ था।