Truck and ambulance collide in Govindgarh | गोविंदगढ़ में ट्रक और एंबुलेंस की टक्कर: गाड़ी में…

अलवर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में गांव छतरपुर के पास रामगढ़-गोविंदगढ़ मार्ग पर ट्रक और एम्बुलेंस की आमने-सामने की टक्कर में एम्बुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई।
.
घटना रात करीब 8 बजे की है। छतरपुर गांव के पास कॉटन मिल के सामने यह हादसा हुआ। रामगढ़ की तरफ से आ रहा ट्रक और गोविंदगढ़ की तरफ से आ रही एम्बुलेंस आपस में टकरा गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस चालक गाड़ी में फंस गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने उसे गोविंदगढ़ के पास से पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की खिड़की तोड़कर घायल चालक को निकाला।
उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ ले जाया गया। मगर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एम्बुलेंस से मिले मोबाइल पर आए फोन से मृतक की पहचान अकरम खान के रूप में हुई। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।