राज्य

Water conservation-Appeal to save plantation and pasture land | दिलावर बोले- राजस्थान में जल…

आयोजन में शिक्षकों से चर्चा करते शिक्षा मंत्री मदन दिलावर।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज भीलवाड़ा में पर्यावरण संरक्षण, जल बचत व गोचर भूमि संरक्षण संदेश दिया। मंत्री दिलावर आज एक दिवसीय दौरे के तहत भीलवाड़ा पहुंचे। यहां वे सुरभि विकास चारागाह रक्षण अभियान के सुविचार अभियान संगोष्ठी में शामिल हुए।

.

उन्होंने कहा कि वृक्ष केवल छाया ही नहीं देते, बल्कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए ऑक्सीजन, जल रिचार्ज और स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। एक पेड़ सालभर में लगभग 30 लाख रुपए की ऑक्सीजन देता है, 3500 लीटर पानी का भूजल रिचार्ज करता है और ध्वनि प्रदूषण को भी कम करता है।

उन्होंने चिंता जताई कि भारत की 16 प्रतिशत जनसंख्या के लिए विश्व का मात्र 4 प्रतिशत शुद्ध पानी उपलब्ध है। विशेषकर राजस्थान जैसे मरुस्थलीय प्रदेश में जल संकट की समस्या और गंभीर है। यदि अभी से पानी बचाने, वृक्षारोपण करने और चारागाह भूमि को संरक्षित करने पर बल नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में मानव जीवन संकट में पड़ सकता है।

आयोजन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

उन्होंने किसानों और ग्रामीणों से अपील की कि वे जल संरक्षण, वृक्षारोपण और चारागाह भूमि के बचाव में सक्रिय भूमिका निभाएं। यही प्रयास भविष्य की पीढ़ियों के लिए जीवनदायी सिद्ध होंगे।इस अवसर पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू,महापौर राकेश पाठक,भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि ओर आस-पास के गांवों के कई किसान और नागरिक भी मौजूद रहे।

सुविचार अभियान संगोष्ठी के बाद शिक्षा मंत्री दिलावर जिले में शिक्षा विभाग द्वारा नगर निगम सभागार में आयोजित शिक्षा अधिकारियों के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने शिक्षकों को देश को श्रेष्ठ नागरिक देने का स्तंभ बताया | उन्होंने कहा की आने वाली पीढ़ी का निर्माण शिक्षकों के हाथ में है तथा वे अपनी जिम्मेदारी को अत्यंत सजगता से निभाए। साथ ही कहा कि शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रत्येक अधिकारी एवं शिक्षक अपने कर्तव्यों का अनुशासन से पालन करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आयोजन के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित अतिथि मौजूद रहे।

उन्होंने जिले में कार्यरत प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के साथ विभिन्न नवाचारों के बिंदुओं पर उनके विचार आमंत्रित करते हुए बातचीत की। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने शिक्षा के क्षेत्र में जिले की उपलब्धियों के बारे में सदन को अवगत कराया साथ ही शिक्षा विभाग की अधिकारी डॉ कल्पना अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से शिक्षा विभाग के नवाचारों के जिले में क्रियान्वयन से आए गुणवत्तापूर्ण परिणामों पर चर्चा की |

इस दौरान इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल,भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी,शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, शिक्षा विभाग के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button