2 accused arrested for cheating people using tantric knowledge | बिजनेसमैन पर नोटों की बारिश कर…

राजमसंद के एक होटल व्यवसायी को नोटों की बारिश दिखाकर 1 करोड़ रुपए लूट लिए। तांत्रिक इतने शातिर थे कि रुपए लेकर एक रिसॉर्ट में बुलाया, जहां बिजनेसमैन को कमरे में बंद कर फरार हो गए थे। पुलिस ने महाराष्ट्र के दो तांत्रिकों को अरेस्ट कर लिया, मास्टरमाइंड
.
मामला 12 जून का है। पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। पुलिस ने दो तांत्रिक पुणे निवासी अखलाक यामिन (48) और मुंबई निवासी मोहम्मद शोएब अकरम खान (29) को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित अभिषेक गुर्जर की नाथद्वारा में होटल है। जिस दिन तांत्रिकों ने रुपए दो गुना करने का दावा किया गया था, उस समय उसका एक साथी महेंद्र सिंह भी साथ था। तांत्रिकों ने डराया और कहा था कि रुपए दोगुने करने जा रहे हैं, कमरे से बाहर निकले तो जान चली जाएगी।
ये नाथद्वारा स्थित होटल है, जहां पहली बार नोटों की बारिश करवाई थी।
पाली और नाथद्वारा के दो युवकों ने लिया था झांसे में नाथद्वारा के श्रीनाथ मंदिर थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि इन तांत्रिकों से अभिषेक की मुलाकात नाथद्वारा के अलताफ और पाली के खालिद ने करवाई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अभिषेक इस तरह की तंत्र विद्याओं में यकीन भी रखता था। अभिषेक की इन दोनों से मार्च 2025 में मुलाकात हुई थी।
इस दौरान इन दोनों ने अभिषेक को रुपए दो गुना करने की बात कहकर महाराष्ट्र के एक तांत्रिक से मिलवाया था। ये तांत्रिक भी महाराष्ट्र से था। इस तांत्रिक ने अभिषेक की होटल के कमरे में ही नोटों की बारिश दिखाई थी।
ऐसे में अभिषेक का विश्वास भी इनके प्रति बढ़ने लगा। इस दौरान तांत्रिक ने 500-500 रुपए के नोट अभिषेक को देते हुए कहा था- ढाई करोड़ लेकर आना, मैं पांच करोड़ कर दूंगा। अभिषेक इसके लिए तैयार भी हो गया, लेकिन परिचितों के मना करने पर वह महाराष्ट्र नहीं गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इनका तीसरा साथी भी फरार है।
जून में तीन तांत्रिकों को बुलाया था जून में दोबारा अलताफ और खालिद ने रुपए दोगुना करने के लिए अभिषेक से संपर्क किया। इस पर उन्होंने अखलाक और मोहम्मद शोएब के साथ एक और तांत्रिक से मुलाकात करवाई थी। इन तीनों ने रुपए दोगुना करने का झांसा दिया।
इस बीच अभिषेक ने अलताफ और खालिद को साइड लाइन कर दिया और सीधे तांत्रिकों के संपर्क में आ गया। 12 जून को अभिषेक और उसके साथी महेंद्र सिंह को तीनों तांत्रिकों ने मावली रोड स्थित घासा थाना क्षेत्र के होटल ग्रीन वेली रिसॉर्ट में बुलाया। यहां अभिषेक और महेंद्र 1 करोड़ रुपए लेकर पहुंचे थे।
कमरे में दोनों को बंद रखा, नोटों की माला बनाई थानाधिकारी ने बताया कि तांत्रिकों के लिए अभिषेक ने ही रिसॉर्ट में रूम बुक करवाया था। यहां एक करोड़ रुपए की अलग-अलग गड्डियां बनाकर माला बनाई।
माला का एक छोर कमरे की खिड़की से बाहर फेंक दिया, जबकि नोटों की माला वाला हिस्सा रूम में ही था। इसके बाद कमरे में मूंग बिखेर दिया। यहां तांत्रिकों ने कहा कि वे रुपए दोगुना करने के लिए श्मशान जा रहे हैं।
इस कमरे से बाहर मत निकलना, नहीं तो जान चली जाएगी। ऐसे में दोनों इसी कमरे में बैठे रहे। तीनों तांत्रिकों ने अभिषेक से कार की चाबी ली। होटल के बाहर खड़ी एक बाइक को भी पंक्चर कर दिया था। नोटों की माला को खिड़की से बाहर खींच नीचे पटका और कार लेकर फरार हो गए।
घासा थान क्षेत्र के मावली रोड स्थित इसी ग्रीन वैली रिसॉर्ट में कमरा बुक करवाया था।
लोन के रुपए थे, तांत्रिकों ने बुला रखी थी टैक्सी तीनों तांत्रिक अभिषेक की कार लेकर उदयपुर हाईवे की तरफ निकले थे। यहां पर तीनों ने पहले से एक टैक्सी बुला रखी थी। रात 12:30 बजे तक जब कोई नहीं आया तो अभिषेक और उसके दोस्त ने हिम्मत दिखाई और कमरे के बाहर आए थे।
इसके बाद तांत्रिकों को कॉल किया, लेकिन फोन बंद आए थे। इस पर अभिषेक को लगा कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। अगले दिन 13 जून को वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया था।
जांच में सामने आया कि अभिषेक के पिता ने होटल पर लोन ले रखा था। कुछ रुपए लोन के थे और कुछ लोगों ने लिए थे। इधर, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की तो तांत्रिकों की लोकेशन महाराष्ट्र आई थी। टीम यहां करीब 12 दिन तक रही, जहां दोनों ठगों को गिरफ्तार किया।