राज्य

Two brothers drowned in a water tank while playing | बीकानेर में पानी की डिग्गी में डूबे दो सगे…

दोनों बच्चों को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

खाजूवाला थाना क्षेत्र के निकटवर्ती चक 8 केजेड़ी (बी) में एक ईंट-भट्टे पर बनी पानी की डिग्गी में डूबने से दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक नागौर के रहने वाले थे और अपने मां-बाप के साथ यहां आए हुए थे। मां-बाप इसी भट्‌टे पर मजदूरी करते थे।

.

खाजूवाला पुलिस थाने के एएसआई रावताराम मेघवाल ने बताया कि सामरदा के नजदीक स्थित चक 8 केजेड़ी (बी) पर एक ईंट-भट्टे पर नागौर के गोविंद राम मेघवाल का परिवार मजदूरी का काम करता हैं। जो गुरुवार सायं भी ईंट-भट्टे पर ईंट भराई का काम कर रहा था। वहीं पास में गोविंद राम के दोनों प राहुल (7) व दीपक (4) खेल रहे थे। तभी खेलते-खेलते दोनों भाई ईंट-भट्ठे पर बनी पानी की डिग्गी में पैर फिसलने से गिर गए और डूबने से मौत हो गई।

पिता गोविंद राम ईंटों की गाड़ी भरकर झुग्गी पर आए और तब बेटों को संभाला तो वह नहीं दिखे। परिजनों ने जब तलाश की तो राहुल व दीपक दोनों भाईयों के शव डिग्गी में तैरते हुए मिले। रात करीब आठ बजे ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव निकालकर खाजूवाला उप जिला अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं खाजूवाला थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि राहुल व दीपक दोनों के शव अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाए और आज शुक्रवार को दोनों शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

कंटेंट : इस्माइल खान, खाजूवाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button