राज्य

Sewerage water is hollowing out the foundations of houses | मकानों की नींव को खोखला कर रहा…

पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

सिरोही में सीवरेज लाइन की समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है। नगर परिषद ने 15 दिन पहले नाले को ढकने का काम शुरू किया और फिर बीच में ही छोड़ दिया। इसके कारण नाले का पानी मकानों की नींव को खोखला कर रहा है। एक बिजली का खंभा भी गिरने की स्थिति में आ गया है।

.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मौके का दौरा किया। उन्होंने पाया कि अधिकतर अधिकारी गैरमौजूद थे। कार्यवाहक आयुक्त माउंट आबू में थे। प्रशासक जिला मुख्यालय से बाहर थे। नगर परिषद के एक्सईएन, एईएन, जेईएन और दोनों सफाई निरीक्षक छुट्टी पर थे।

लोढ़ा ने एल एंड टी और आरयूडीपी के एईएन को तुरंत मौके पर बुलाया। बैठक में यह तय हुआ कि रविवार से अधिक कर्मचारियों के साथ काम फिर से शुरू किया जाएगा। सबसे पहले ढही हुई दीवार का निर्माण किया जाएगा, फिर नाले को ढका जाएगा।

सिरोही बस स्टैंड से कांजी हाउस तक की मुख्य सड़क पर अभी तक सीवरेज लाइन नहीं डाली गई है। यह स्थिति चिंताजनक है क्योंकि यह आने वाले समय में भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। लोढ़ा ने कहा कि वे इस पूरी अनियमितता की जानकारी स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव को लिखित में भेजेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button