राज्य

The dumper overturned in the river after sliding down the slope, the driver survived | डंपर रपट…

माशी नदी की रपट को पार करते समय एक डंपर रपट से बहकर नदी में पलट गया। इस दौरान ड्राइवर ने खलासी साइड की खिड़की से बाहर निकल कर डंपर पर चढ़कर जान बचाई।

टोंक जिले के पीपलू उपखंड क्षेत्र रामकिशनपुरा उर्फ कचोलिया गांव के पास से गुजर रही मासी नदी की रपट पर शनिवार को पानी के तेज बहाव में गिट्टी से भरा डंपर पलट कर नदी में गिर पड़ा। हालांकि डंपर का चालक बाल बाल बच गया। वह डंपर को बहता देख स्टेयरिंग छोड़कर खल

.

प्रत्यक्षदर्शी रामबिलास मीणा ने बताया- गत दिनों से निवाई से बनवाड़ा तक सड़क बनाई जा रही है। इसके लिए डंपरों में रामकिशनपुरा प्लांट पर से गिट्टी भरकर ले जाई जा रही है। ये डंपर रामकिशनपुरा उर्फ कचोलिया गांव के पास से गुजर रही मासी नदी की रपट को पार करके निकल रहे है। रपट पर आधा से एक फीट पानी बह रहा है।

शनिवार दोपहर बाद करीब 3 बजे रामकिशनपुरा प्लांट पर से गिट्टी भरकर दो डंपर भरकर माशी नदी की रपट पार कर रहे थे। आगे का डंपर तो निकल गया। उसके पीछे का डंपर रपट पर बह रहे पानी के तेज बहाव में असंतुलित होकर नदी में उतर कर पलट गया। इस दौरान ड्राइवर सत्यनारायण चौधरी (25) डंपर पलटते समय स्टेयरिंग छोड़कर खलासी साइड की खिड़की से बाहर निकल डंपर के ऊपर चढ़ गया। बाद में उसे लोगों ने ट्रेक्टर में बिठाकर बाहर निकाला। नदी में करीब पांच फीट से ज्यादा पानी बह रहा है।

रपट किनारे माशी नदी में पलटा पड़ा डंपर ।

गनीमत यह रही कि ड्राइवर समय रहते स्टेयरिंग छोड़कर खलासी साइड की खिड़की से बाहर निकल गया, वरना ड्राइवर साइड का हिस्सा तो नदी के पानी में डूब गया था। ग्रामीण रामबिलास मीणा,रामधन जाट, छोटू मीणा, पटेल मीणा ने ड्राइवर को निकालने में मदद की।

पटेल मीणा, छोटू मीना,रामबिलास मीणा ने बताया कि हम लोग नदी किनारे की दुकान पर बैठे हुए थे। डंपर को बहता हुआ देख चालक को बचाने के लिए ट्रेक्टर लेकर गये और बाहर निकाला।

इनपुट:सुमेर सिंह, रानोली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button