राज्य

Drunk youth creates ruckus at railway station | रेलवे स्टेशन पर शराबी युवक का हंगामा: राहगीरों…

चूरू रेलवे स्टेशन के पास एक शराबी युवक के हंगामा करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

चूरू के रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक शराबी युवक ने जमकर हंगामा किया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

.

कोतवाली थाना के एएसआई वीरेंद्र सिंह खोटिया के अनुसार प्रतिभा नगर का रहने वाला पवन कुमार (24) नशे में धुत था। वह रेलवे स्टेशन के पास राहगीरों और दुकानदारों से गाली-गलौज कर रहा था। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नशे में धुत होने के कारण वह पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार करता रहा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण करवाया। जांच में शराब के नशे की पुष्टि होने पर पवन के खिलाफ पुलिस ने एक्ट 60 के तहत कार्रवाई की।

थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा करना कानूनन अपराध है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय पर कार्रवाई कर शांति व्यवस्था बनाई रख सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button