राज्य

A rally was organised in Pali to spread the message of cyber security | पाली में रैली निकाल…

पाली में साइबर ठगी को लेकर शहरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में निकाली गई रैली में शामिल पुलिसकर्मी।

पाली में शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि स्वरूप राष्ट्रीय एव जनहितार्थ साइबर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे कार्यवाहक एसपी विपिन कुमार शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित पाली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयसिंह

.

पाली में साइबर ठगी को लेकर शहरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में निकाली गई रैली में शामिल स्टूडेंट।

रैली के दौरान पुलिस विभाग के जवानों ने आमजन को साइबर सुरक्ष के पम्पलेट बांटे। पूरे रास्ते रैली में शामिल स्टूडेंट नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के दौरान साइबर सुरक्षा के बैनर “ क्या करे-क्या नही करे लिख बैनर लेकर चल रहे थे। रैली के समापन के बाद बांगड़ स्कूल के ऑडिटोरियम हॉल में थानाधिकारी अनिता रानी, साइबर थाना यशपालसिंह मुआ, शैलेन्द्र कुमार साइबर सैल पाली ने साइबर सुरक्षा को लेकर स्टूडेंट को टिप्स दिए। वर्कशॉप में साइबर सुरक्षा के श्रेष्ठ उत्तर देने वाले बांगड़ स्कूल के स्टूडेंट रविन्द्र देवासी, धुरी जैस्मीन गोयल, करण रांकावत, सुमन पटेल, व इम्मानुएल मिशन स्कूल के अंशुमानसिंह एवं ध्रुव कुमार तथा राजस्थान पुलिस के सुखदेव चौधरी एवं मधुरम स्कूल के महिपालसिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

रैली में शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी, प्रिंसिपल बांगड़ स्कूल बसंत परिहार, कोतवाली अनिल विश्नोई, थानाधिकारी औ.क्षेत्र जसवंतसिंह, उप निरीक्षक आनन्दसिंह, प्रभारी एमओबी शाखा नंदकिशोर, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल, पुलिस मित्र, साइबर वॉलेंटियर, महिला सुरक्षा सखियों व बांगड़ स्कूल, इम्मानुएल मिशन स्कूल, मधुरम स्कूल सहित सैकड़ों पुलिस अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button