Panipat-petrol-pump-robbery-juvenile-arrested-update | पानीपत में पेट्रोल पंप लूट का नाबालिग…

पानीपत जिला पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के एक नाबालिग आरोपी को राजस्थान के सीकर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी सीकर के बाल सुधार गृह में एक अन्य लूट के मामले में बंद था। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम ने पूछताछ करने के बाद जुवेनाइल कोर्ट
.
किसान पेट्रोल पंप पर की थी लूट
सीआईए टु प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार के अनुसार, महेंद्रगढ़ पुलिस ने जुलाई में नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने हरियाणा और राजस्थान में की गई पांच वारदातों को स्वीकार किया। इनमें पानीपत के नौल्था स्थित किसान पेट्रोल पंप की लूट भी शामिल है।
पैसे मांगने पर दिखाई थी पिस्तौल
घटना 29 जून की रात करीब 9:43 बजे की है। पेट्रोल पंप के सेल्समैन कुणाल ने बताया कि एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार से आए तीन युवकों ने 2 हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया। पैसे मांगने पर उन्होंने पिस्तौल दिखाकर सेल्समैन की जेब से 5 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए।
दो साथी पहले से जेल में, एक फरार
पूछताछ में नाबालिग ने लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसके दो साथी जेल में हैं और एक फरार है। पूछताछ के बाद नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे मधुबन स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।