KBC में अमिताभ बच्चन ने विराट कोहली पर पूछा ये सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

Amitabh Bachchan Question On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया में करोड़ों फैंस हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी खुद को भारत के इस स्टार खिलाड़ी की तारीफ करने से नहीं रोक पाए. सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन शुरू हो गया है और फिर एक बार अमिताभ बच्चन इस शो के होस्ट हैं. KBC17 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने विराट कोहली से जुड़ा एक सवाल पूछा और सामने बैठे कंटेस्टेंट से जवाब मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता ने विराट की तारीफ की.
अमिताभ बच्चन ने विराट कोहली पर पूछा सवाल
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से सवाल किया. ये सवाल क्रिकेट से जुड़ा था, जिसमें चार ऑप्शन दिए गए थे.
अमिताभ बच्चन का सवाल- 2025 में, अपने करियर में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 9,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने?
सवाल का जवाब- अमिताभ बच्चन के सवाल पूछने के बाद सामने बैठे कंटेस्टेंट ने इसका जवाब विराट कोहली बताया, जो कि बिल्कुल सही था. विराट कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए 9,000 रन पूरे कर लिए हैं.
अमिताभ ने की कोहली की तारीफ
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने विराट कोहली के इमोशनल पल को याद करते हुए कहा कि ‘विराट कोहली अपने आईपीएल करियर में सिर्फ RCB के लिए खेले हैं और वे कभी नहीं जीत पाए थे’. इसके बाद अमिताभ अपने सामने बैठे कंटेस्टेंट से कहते हैं कि ‘वो दृश्य देखा होगा आपने जब वो जीते थे. इतना भावुक हो जाता है इंसान, इतना बड़ा क्रिकेटर भी, विश्वभर में जिसका नाम हो. विजय जब प्राप्त होती है न इतने सालों के बाद, तब आदमी थोड़ा सा हिल जाता है’.
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, तब से ही विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. विराट की टीम 17 सीजन से एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती थी. वहीं IPL के 18वें सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने पहला आईपीएल टाइटल जीता, जिसके बाद विराट कोहली की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली के इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें
एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले 7 बल्लेबाज, इस दिग्गज ने अकेले खेली थीं 201 बॉल