राज्य

Many demands were raised in the convention of roadways employees | रोडवेज कर्मचारियों के…

राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन का जयपुर संभागीय अधिवेशन शनिवार को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर हुआ। इसमें उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि रहे, जबकि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल ह

.

अधिवेशन में कर्मचारियों ने महिला कर्मचारियों को सीसीएल का लाभ, चालकों का प्रमोशन, तकनीकी स्टाफ के लिए 2800 ग्रेड पे और लंबित 1650 पदों पर भर्ती जैसी मांगें उठाईं। इस मौके पर जयपुर संभाग और मुख्यालय से करीब 300 कर्मचारी मौजूद रहे।

राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन में राजस्थान परिवहन एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शामिल हुए।

रोडवेज जनता की लाइफ लाइन : उपमुख्यमंत्री

डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा- रोडवेज राजस्थान की आम जनता की लाइफ लाइन है। इसमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु सरकार हमेशा तत्पर रहेगी। सरकार का लक्ष्य है कि हर ग्राम पंचायत तक परिवहन सुविधा पहुंचे। उन्होंने महिला कर्मचारियों की सीसीएल मांग को स्वीकार करते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

विधायक ने की 25 लाख की घोषणा

सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि वे जनहित के कामों में हमेशा तत्पर रहते हैं। अधिवेशन में सिंधी कैंप प्लेटफार्म नंबर 4 के आधुनिकीकरण के लिए दिए गए ज्ञापन पर उन्होंने विधायक कोटे से 25 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की।

अधिवेशन में सभी आगारों एवं मुख्यालय से लगभग 300 कर्मचारी उपस्थित रहे।

कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताड़ित:महामंत्री

अधिवेशन के दौरान फैडरेशन के महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा- वर्तमान में चालक परिचालक अत्यधिक काम के दबाव के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित है तथा आज निगम के अंदर अत्यधिक आंतरिक गड़बडिय़ां फैली हुई है। इनके संबंध में ठोस कदम उठाना होगा। निगम प्रबंधन को भेदभाव की नीति छोड़कर कार्य करने की आवश्यकता है , निगम शीर्ष प्रबंधन की बेदाग और ईमानदार छवि को कुछ अधिकारी खराब करने पर तुले हुए हैं। इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।

इसके बाद महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने जयपुर संभाग और संभाग में आने वाले आगार , इकाइयों और निगम मुख्यालय की कार्यकारिणियों की घोषणा की। इसमें जयपुर संभाग का अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शेखावत जयपुर आगार, कार्यकारी अध्यक्ष अजय अग्रवाल मुख्यालय जयपुर संभाग सचिव महेंद्र शर्मा सीबीएस आगार जयपुर के मनोनयन की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button