टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं, एशिया कप में कैसे होगा टीम का बेड़ा…

Pakistan Players In ICC T20I Rankings: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है. वहीं पाकिस्तानी टीम के स्टार प्लेयर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप के लिए टी20 स्क्वाड से बाहर रखा गया है. इसके साथ ही इस टीम के खिलाड़ियों की आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग पर ध्यान दें तो एशिया कप के लिए चुनी गई टीम का एक भी बल्लेबाज या गेंदबाज टॉप 20 तक भी आईसीसी रैंकिंग में शामिल नहीं है.
ICC टी20 रैंकिंग से बाहर पाकिस्तान
आईसीसी मेन्स टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग की बात करें, तब टॉप 10 में पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी इस लिस्ट में नहीं है. वहीं इस रैंकिंग को टॉप 20 तक देखा जाए, तब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम नजर आता है. लेकिन पाकिस्तान ने इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए स्क्वाड में शामिल ही नहीं किया है. ICC टी20 बैटिंग रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं और एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में भी इस खिलाड़ी को रखा गया है.
- बाबर आजम आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में 622 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 18वें नंबर पर हैं.
- मोहम्मद रिजवान 616 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इस लिस्ट में 20वें नंबर पर हैं.
ICC T20I बॉलिंग रैंकिंग्स में पिछड़ा पाकिस्तान
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग्स में पाकिस्तान का और भी बुरा हाल है. इस लिस्ट में टॉप 10 की बात तो क्या ही करें, टॉप 20 तक भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों का नाम नजर नहीं आता. वहीं इस लिस्ट में भारत के चार गेंदबाज शामिल हैं. वरुण चक्रवर्ती 706 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर, रवि बिश्नोई 674 रेटिंग पॉइंट्स के साथ सातवें, अर्शदीप सिंह 653 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 10वें और अक्षर पटेल 636 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 14वें नंबर पर हैं. इन चार में से तीन खिलाड़ियों का एशिया कप के लिए टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है, केवल रवि बिश्नोई टीम का हिस्सा नहीं हैं.
यह भी पढ़ें
एशिया कप से पहले एमएस धोनी को BCCI का ऑफर? इस तरह टीम इंडिया का होंगे हिस्सा; जानें क्या है प्लान