अन्तराष्ट्रीय

सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप की मौत की अफवाहें, व्हाइट हाउस ने बताई सच्चाई, कहा- ‘अमेरिकी…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगी हैं, क्योंकि वे 72 घंटे से ज्यादा समय तक कहीं नजर नहीं आए. ट्रंप की गैरमौजूदगी के चलते लोग उनकी सेहत को लेकर चिंता जताने लगे. इसी वजह से ‘एक्स’ पर #trumpisdead #whereistrump और #hesdead जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे.

मंगलवार को व्हाइट हाउस में तीन घंटे चली कैबिनेट मीटिंग के बाद ट्रंप दिखाई नहीं दिए हैं, जिसके कारण ये चर्चाएं और तेज हो गईं. 79 वर्षीय राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से ये अटकलें और अफवाहें फैल रही हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप को क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी बीमारी

वहीं कई खबरों में उनके हाथों पर चोट के निशान, बैंगनी धब्बे, पैरों वे घुटनों में सूजन दिखाई गई है, जिससे लोगों में उनके लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. व्हाइट हाउस ने जुलाई महीने में घोषणा की थी कि राष्ट्रपति ट्रंप को क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी (सीवीआई) का पता चला है, क्योंकि राष्ट्रपति के पैरों में सूजन और हाथों पर चोट के निशान को लेकर अटकलें तेज हो गई थी.

डोनाल्ड ट्रंप अब तक दूसरे कार्यकाल के लिए सबसे ज्यादा उम्र वाले राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं. उनकी उम्र और दिमागी स्थिति को लेकर लोग काफी सवाल उठा रहे हैं. हाल ही में ट्रंप का पूरा मेडिकल चेकअप हुआ था, जिसमें उन्होंने मॉन्ट्रियल संज्ञानात्मक टेस्ट में पूरे नंबर हासिल किए. उनके डॉक्टर ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया था. फिर भी उनकी उम्र को देखते हुए लोगों के मन में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है.

शरीर की जांच में डायग्नोस्टिक वैस्कुलर स्टडी

व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति के डॉक्टर सीन बारबेला का एक ज्ञापन जारी किया, जिसमें बताया गया कि राष्ट्रपति के सी.वी.आई. का निदान तब किया गया, जब उनके पैरों में सूजन देखी गई. उन्होंने बताया कि ट्रंप के शरीर की जांच की गई, जिसमें डायग्नोस्टिक वैस्कुलर स्टडी शामिल थे.

ट्रंप के दोनों पैरों का डॉपलर अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें पाया गया कि उन्हें क्रोनिक वेनस इन्सफिशिएंसी (यानी पैरों की नसों में खून के बहाव की समस्या) है. यह एक आम और हल्की बीमारी है, जो अक्सर 70 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों में देखी जाती है. यह जानकारी उस वक्त सामने आई, जब हाल के महीनों में कई कार्यक्रमों में ट्रंप के टखनों में सूजन देखी गई थी.

राष्ट्रपति ट्रंप का स्वास्थ्य बेहतर

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि उनके हाथ पर एक खरोंच ‘बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन लेने’ से हुई जलन के कारण है. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य अभी भी अच्छा है.

ये भी पढ़ें:- ट्रंप के टैरिफ पर भारत का सख्त रुख, पीयूष गोयल बोले- ‘न झुकेंगे, न कमजोर दिखेंगे, नए बाजार तलाशेंगे’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button