इस हसीना को हो गया था 13 साल बड़े एक्टर से प्यार, पिता की वजह से तोड़ना पड़ा रिश्ता, अब कही ये…

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि सुम्बुल तौकीर हैं. जो इन दिनों अपने शो इत्ती सी खुशी का प्रमोशन जोरों-शोरों से कर रही हैं. इस शो में वो अन्विता दिवाकर की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
इत्ती सी खुशी के प्रमोशन के दौरान सुम्बुल ने फहमान खान संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और बताया कि क्या उन्हें अपनी लाइफ में खास दोस्त की कमी महसूस होती है.
नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में सुम्बुल ने कहा कि मुझे नहीं पता इस पर क्या कहना चाहिए. लेकिन ये जरूर कहूंगी कि लाइफ चलती रहती है.
सुम्बुल ने कहा कि हर एक चीज की टाइमलाइन होती है. एक किस्मत होती है. चलो इतना यहां तक था, उसके बाद उसे वहीं छोड़ देना चाहिए. ओवर नहीं करना चाहिए उसे.
सुम्बुल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने पापा की मर्जी के बिना किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहेंगी. इस पर एक्ट्रेस ने फिर से बात करते हुए कहा कि वो अपने पिता के खिलाफ जाकर शादी नहीं करेंगी.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अगर कोई पसंद होगा तो वो अपने पापा को उसके लिए मनाने की कोशिश करेंगी. लेकिन, उनके मर्जी के खिलाफ जाकर शादी नहीं करेंगी.
बिग बॉस 16 के दौरान सुम्बुल और फहमान के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में छा गई थीं. दोनों ने एक साथ इमली में काम किया था. इसी दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. एक्ट्रेस को बिग बॉस में फहमान सपोर्ट करने भी पहुंचे थे.
लेकिन, सुम्बुल जब बिग बॉस के घर से बाहर आईं उसके कुछ महीनों बाद ही खबरें आने लगीं की दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. एक इंटरव्यू में फहमान ने कहा था कि सुम्बुल ने अपने पापा के कहने पर दोस्ती तोड़ी है. वहीं, एक्ट्रेस ने इस बात को बेबुनियाद बताया था.
Published at : 14 Aug 2025 05:20 PM (IST)