MBBS Student Attacked by Rich Kids in Karnal, Crowd Thrashes Accused, Police Probe Underway |…

आरोपी युवकों की धुनाई करते मार्किट के लोग।
हरियाणा के करनाल में मामूली कहासुनी के बाद एक MBBS छात्र पर कार सवार युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों की गाड़ी पर “रिच किड्स” लिखा हुआ था। हालांकि, छात्र ने हमलावरों का मुकाबला करने का भी प्रयास किया।
.
लेकिन, आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाए। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की भीड़ ने हमलावरों में से दो को पकड़ लिया। जिसके बाद उनकी भीड़ ने खूब धुनाई की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 112 पर टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया। घायल छात्र ने इलाज करवाने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही हिरासत में लिए गए दोनों हमलावरों से पूछताछ भी जारी है।
पहले देखिए, घटना से जुड़े PHOTOS…
खून निकलने के बाद सर पर कपड़ा लपेटे हुए अमन।
अमन को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते परिजन।
आरोपी युवकों को पकड़कर ले जाती पुलिस।
अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या थी पूरी घटना…
- मोतीनगर का रहने वाला है छात्र: जानकारी देते हुए घायल छात्र अमन शर्मा ने बताया कि वह मोतीनगर का रहने वाला है। वह उज्बेकिस्तान से MBBS की पढ़ाई कर रहा है। वह 27 मई को वहां से छुट्टियों पर आया था। उसे 5 सितंबर को छुट्टियां पूरी कर वापस उज्बेकिस्तान लौटना है।
- नेहरू पैलेस मार्केट में आया था लोअर लेने: अमन ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे नेहरू पैलेस मार्किट में लोअर लेने आया था। लोअर लेने के बाद वह अपनी स्कूटी पर था। एक्टिवा के पीछे एक नई कार थी, जिसका चालक लगातार हॉर्न बजा रहा था।
- विरोध करने पर डंडों से किया हमला: अमन ने हॉर्न का विरोध करते हुए कार चालक को कहा कि आगे जगह होगी, तभी वह स्कूटी साइड में करेगा। इतनी ही बात पर ही कार सवार युवक तैश में आ गया और वह नीचे उतरा। उसके पीछे उसके दोस्तों की भी कार थी। दोनों कारों में से युवक उतरे और डंडों से हमला कर दिया।
गाड़ी की विंड शील्ड पर रिच किड्स लिखा है।
पिता बोले- अमीरजादे किसी को कुछ नहीं समझते अमन के पिता तरुण शर्मा, जो घरौंडा के देवीपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से रिटायर्ड लेक्चरर हैं, ने कहा कि उनका बेटा घर के लिए आ रहा था और अमीरजादों ने उस पर बिना वजह हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि क्या ये अमीरजादे किसी और को कुछ नहीं समझते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
पुलिस कर रही मामले की जांच सिटी थाने के जांच अधिकारी विजय का कहना है कि रात को झगडे का मामला सामने आया था। ERV एक युवक को पकड़कर थाने में लाई थी। हमले के बाद पुलिस अस्पताल में घायल अमन के बयान लेने के लिए गई थी। लेकिन वह बयान देने में असमर्थ था, आज दोबारा बयान लिए जाएंगे और उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।